धूप खिली पर ठिठुरन बढ़ी
Temperature में गिरावटठंड का असर कम नहीं हो रहा। शीत लहर के दौरान लोगों को संडे को भी परेशान होना पड़ा। आगे भी यह प्रॉब्लम बनी रहेगी। फोरकास्ट से आ रहे नतीजों को ध्यान में रखते हुए यह बात कही जा रही है कि आगे भी टेंप्रेचर अपने नॉर्मल टेंप्रेचर से कम रिकॉर्ड किया जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मार्च तक ऐसा हो सकता है कि टेंप्रेचर अपने नॉर्मल टेंप्रेचर से कम रहेगा। खास बात ये है कि नॉर्मल टेंप्रेचर मार्च के अनुरूप ही रहेगा। ऐसे में ऐसा नहीं है कि ठिठुरन वाली ठंड बनी रहेगी। 24 को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के भी आसार हैं। ऐसे में एक बार फिर बारिश होने की उम्मीद बन रही है।