अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम की ओर से की गई थी कवायद रोड पर दुकानें लगने से बरेलियंस को हो रही परेशानी

बरेली(ब्यूरो)। नगर निगम द्वारा सेटेलाइट पर वेंडिंग जोन बनाया गया, लेकिन यह बेरौनक पड़ा है, जबकि नॉन वेंडिंग जोन में अब भी दुकानें लगाई जा रही हैैं। रोड किनारे दुकानें लगे होने से पब्लिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ कई बार अभियान चलाए जा चुके हैैं। उसके बाद भी बरेलियंस को अतिक्रमण भरी राह सेे छुटकारा नहीं मिल पा रहा हैै।

नहीं बैठ रहे वेंडर्स
सैटेलाइट पर बने वेंडिंग जोन का इनॉग्रेशन मेयर व पूर्व नगर आयुक्त द्वारा 14 जुलाई को किया गया था। अधिकारियों का इसको लेकर कहना था कि इससे सडक़ किनारे होने वाले अतिक्रमण से निजात मिलेगी। लेकिन, जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। दरअसल जिन लोगों को वेंडिंग जोन में स्पेस दिया गया था, वे वेंडिंग जोन में दुकान न लगाकर रोड किनारे ही लगा रहे हैैं। साथ ही जिन लोगों ने यहां दुकानें लगाई हुई हैैं, वे भी अपने एरिया से अधिक में सामान को रखे हुए हैं।

फैक्ट एंड फिगर
70 वेंडर्स को मिला सैटेलाइट वेंडिंग जोन में स्पेस
10 दुकानों ही लगी थी फ्राइडे को
14 जुलाई को हुआ था इनॉग्रेशन
13 स्थानों पर बनाया जाना है वेंडिंग जोन
8800 से अधिक वेंडर्स निगम में रजिस्टर्ड

70 की क्षमता, दुकानें 10
सैटेलाइट वेंडिंग जोन में भले ही दुकानों की संख्या 70 हों, लेकिन उसके करीब दो माह बीत जाने के बाद भी यहां पर मात्र 10 दुकानें ही लगी हुई हंंै। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जब निगम की टीम आती है तो सभी लोग वेंडिंग जोन में आ जाते हैैं। इसके साथ ही उन लोगों को कहना है कि वेंडिंग जोन में दुकानें थोड़ा अंदर पड़ जाती है, जिससे कस्टमर्स वहां नहीं पहुंच पाते, इसलिए वे इन्हें रोड पर लगा रहे हैैं। यहां पब्लिक के लिए भी सामान खरीदने में आसानी होती है साथ ही आमदनी भी अच्छी हो जाती है। इसके साथ ही वेंडिंग जोन मेंंं अंदर आकर दुकानों से पब्लिक भी सामान खरीदना पसंद नहीं करती है। वहीं दुकानों में भी पब्लिक के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Posted By: Inextlive