Bareilly: चार्टशीट के मुताबिक रोडवेज बसों में किराया नहीं वसूले जाने के मामले को आई नेक्स्ट ने मंडे को प्रमुखता से प्रकाशित किया. अगले ही दिन रोडवेज बस अड्डा बिल्कुल बदला नजर आया. मसलन पुराने टिकट चार्टशीट हटा दिए गए और सिर्फ उसपर बरेली से जाने वाली बसों का टाइमिंग लिख दी गई. साथ ही वेंडिंग मशीन भी ठीक करने का आदेश दे दिया गया है.


क्षेत्रीय प्रबंधक ने दिए निर्देशपैसेंजर्स से अधिक पैसे लिए जाने की बात पर मिस प्रिंट की दुहाई देने वाले रोडवेज विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस ने मंंडे को मिस प्रिंट टिकट जारी करने वाले वेंडिंग मशीन की रिपेयरिंग का ऑर्डर भी दे दिया। इसके साथ ही पुराने टिकट चार्टशीट की जगह केवल टाइम टेबल वाली बोर्ड लगा दी गई है। वेंडिंग मशीन को सही किया जा रहा है इसके साथ ही पुराना चार्टशीट हटा कर नए नए टिकट चार्टशीट बनाए जा रहे हैं, जिससे पैसेंजर को किसी तरह का कंफ्यूजन न हो।-पीके बोस,क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज विभागमशीन के बनाने का काम मैं कर रहा हूं। ज्यादातर वेंडिंग मशीन पुरानी होने की वजह से खराब हो गई हैं। जनरली इन मशीन में बटन सही से काम नहीं करते हैं।-दीपक वर्मा'इलेक्ट्रिशियन

Posted By: Inextlive