लाल फाटक आरओबी पर दूसरी लेन में भी दौड़ेंगे वाहन
बरेली(ब्यूरो)। बरेली से बदायूं, कासगंज, मथुरा, आगरा की ओर आने-जाने की राह अब और भी आसान हो जाएगी। इस राह की सबसे बड़ी बाधा लाल फाटक रेलवे क्रासिंग पर वर्ष 2017 से बन रहा ओवरब्रिज आज पूरी तरह पब्लिक के लिए ओपन हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद आज फरीदपुर में आयोजित कार्यक्रम में इस ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद फोर लेन ओवरब्रिज की दूसरी साइड से भी वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। इस ओवरब्रिज की एक साइड को दिसंबर में ही पब्लिक के लिए ओपन कर दिया गया था।
साढ़े पांच साल कराया इंतजार
लाल फाटक पर एक साथ दो रेलवे क्रासिंग होना ही यहां से गुजरने वालों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनता था। यहां से गुजरने वाला एक रेल ट्रैक लखनऊ-दिल्ली रूट का मुख्य ट्रैक है। बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 200 जोड़ी ट्रेनों में से अधिकांश इसी ट्रैक से गुजरती हैं। इसके अलावा दूसरे ट्रैक से भी पैसेंजर और माल गाडिय़ां गुजरती रहती हैं। इसके चलते यहां कोई न कोई रेलवे क्रासिंग लोगों को अक्सर बंद मिलता था। इस परेशानी से बचने के लिए ही यहां ओवरब्रिज बनाने की मांग कई दशकों से उठाई जाती रही। इस मांग को वर्ष 2016 में मंजूरी मिली और नवंबर 2017 में यहां ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो गया। इस ओवरब्रिज को वर्ष 2019 में पूरा होना था, पर इसमें अलग-अलग मंत्रालयों की एनओसी बड़ी बाधा बनी। इसके चलते ही ओवरब्रिज का निर्माण लंबे समय तक लटका और इसके बनने में दो साल की जगह पांच साल पांच महीने का लंबा समय लग गया।
लाल फाटक रेल ओवर ब्रिज की एक साइड को वाहनों के लिए दिसंबर 2022 में तब ओपन किया गया, जब शहर में मुख्यमंत्री का दौरा लगा। इस आरओबी की एक साइड शुरू होने से दोनों ओर के वाहन इसी साइड से गुजरने लगे। इससे पहले यहां से गुजरने वाले वाहन रेलवे क्रासिंग पर लंबे जाम में घंटों खड़े रहते थे। ओवरब्रिज की एक साइड को शुरू होने से वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली। अब आरओबी की दोनों साइड ओपन होने से वाहन चंद मिनट में ही करीब एक किलोमीटर की दूरी तय कर लेंगे। बोले अधिकारी
लाल फाटक ओवरब्रिज का लोकार्पण आज पीडब्ल्यूडी मंत्री फरीदपुर से करेंगे। इसके बाद ओवरब्रिज की दूसरी साइड भी वाहनों के लिए खुल जाएगी।
वीके सेन, डीपीएम सेतु निगम