आनन-फानन में प्रिंसिपल ने लगवाई वीर अब्दुल हमीद की पेंटिंग
BAREILLY: बीसीबी के प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने आनन-फानन में थर्सडे को परमवीर चक्र सम्मानित वीर अब्दुल हमीद की पेंटिंग मिलिट्री साइंस डिपार्टमेंट में लगवाई। यह पेंटिंग पहले प्रिंसिपल ऑफिस में लगी थी, लेकिन सोमेश यादव के चार्ज संभालने के बाद उन्होंने अधिकांश पेंटिंग को वहां से हटवा दिया। इसमें वीर अब्दुल हमीद की भी पेंटिंग थी। इस पर विवाद भी खड़ा हो गया था। स्टूडेंट लीडर इमरान अंसारी ने इसको लेकर सीएम को फैक्स के द्वारा कंप्लेन दर्ज कराई थी। सीएम ऑफिस से जवाब तलब के बाद प्रिंसिपल ने आनन-फानन में पेंटिंग लगवा दी। उन्होंने बताया कि टीचर्स की राय के बाद उस डिपार्टमेंट में पेंटिंग लगवाई गई है। जल्द ही उनके विचारों पर एक गोष्ठी आयोजन किया जाएगा।
स्टूडेंट्स लीडर्स अब भी नाराजमिलिट्री साइंस में पेंटिंग लगवाए जाने के बाद भी स्टूडेंट्स लीडर्स की नाराजगी दूर नहीं हुई है। इमरान अंसारी समेत कई स्टूडेंट्स लीडर्स द्वारा पूर्व प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह को पेंटिंग भेंट करने पर उनके ऑफिस में उसे लगवाई गई थी। इमरान अंसारी ने बताया कि सीएम ऑफिस से पेंटिंग को लेकर जवाब तलब किया गया है। वर्तमान प्रिंसिपल से यह पूछा गया है कि उन्होंने पेंटिंग क्यों हटवाई। जब तक वे इस बात का जवाब नहीं देंगे वे उनके खिलाफ मुहिम चलाएंगे।