सामूहिक नकल के बाद वीसी ने किया दौरा
कुछ भी नहीं मिला आपत्तिजनक
>BAREILLY: मेन एग्जाम के पहले ही दिन सामूहिक नकल का प्रकरण उजागर होने के बाद से आरयू डैमेज कंट्रेाल में लग गया है। मंडे को बहेड़ी स्थित दर्शन सिंह और चौधरी हरनाम कॉलेज में नकलची छात्र पकड़े गए थे। दर्शन सिंह में सामूहिक नकल होने की कंप्लेन की गई थी। इस प्रकरण के बाद ट्यूजडे को आरयू के वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन ने दर्शन सिंह कॉलेज का निरीक्षण किया। लेकिन उनको यहां पर कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। वीसी को सभी स्थितियां सही मिलीं। सोर्सेज की मानें तो मंडे के हुए खुलासे के बाद कॉलेज प्रबंधतंत्र सतर्क हो गया है और वीसी के पहुंचने की सूचना भी पहले ही मिल गई थी। बीसीबी में पकड़ा गया एक नकलचीट्यूजडे को यूजी के एग्जाम में बीसीबी में एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया। शाम की पाली में कॉलेज के ही स्क्वॉयड ने उसे पर्चियों के साथ नकल करते पकड़ा। छात्र बीएससी सेकेंड ईयर का था। उसकी आंसर कॉपी को सील कर दूसरी कॉपी प्रोवाइड करा दी गई। कॉलेज में सख्ती से चेकिंग होने के बावजूद छात्र एग्जाम रूम में पर्ची ले जाने में कामयाब हो गया।
करेक्शन के लिए चक्कर काट रहे हैं स्टूडेंट्सएग्जाम शुरू हो गया है लेकिन फॉर्म वेरिफिकेशन कराने और एडमिट कार्ड में करेक्शन कराने के लिए स्टूडेंट्स अभी तक भटक रहे हैं। कई स्टूडेंट्स को अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिला है। कॉलेज उनका फॉर्म वेरिफाई नहीं कर पा रहे हैं। वहीं एडमिट कार्ड में स्टूडेंट्स के नाम और सब्जेक्ट गलत मेंशन किया गया है। कॉलेज उनका भी फॉर्म करेक्ट नहीं कर रहा है।