Bareilly: स्टूडेंट प्रॉब्लम्स के नाम पर आरयू में तीन दिनों तक चला पॉलिटिकल ड्रामा फ्राइडे को खत्म हो गया. डिफरेंट ईश्यूज को लेकर कैंपस में दो स्टूडेंट ग्रुप्स अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थे. वे अपनी मांगों को लेकर वीसी से बात करने की मांग कर रहे थे. वीसी के मना करने पर काफी हंगामा भी हुआ जिसके बाद कैंपस में पीएसी बुलानी पड़ी. फ्राइडे को पूर्व सांसद वीरपाल यादव के दखल के बाद आरयू एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट्स ग्रुप्स को एश्योरेंस दिया. तब कहीं जाकर उन्होंने भूख हड़ताल खत्म की.


लेकिन VC ने नहीं की बात ईश्यूज सभी के एक ही थे लेकिन स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन कंडक्ट होने के चलते इसे भुनाने की होड़ में समाजवादी छात्र सभा और युवांश के मेंबर्स भूख हड़ताल पर बैठ गए। ये सभी बीएड और मेस की बढ़ी हुई फीस कम करना और यूजी व पीजी में 20 परसेंट सीटें बढ़ाने की मांग कर रहे थे। वीसी से सीधे बात करने की शर्त पर ही हड़ताल तोडऩे की उनकी मांग थी पर वीसी प्रो। मोहम्मद मुजम्मिल ने उनकी एक नहीं सुनी। उनकी मांगों को गैर वाजिब बताकर बात करने से साफ मना कर दिया। फ्राइडे को पूर्व सांसद वीरपाल यादव के दखल के बाद भी केवल रजिस्ट्रार केएन पांडेय ही बात करने पहुंचे। वीसी ने किसी भी तरह के इंटरेक्शन से साफ मना कर दिया।ABVP की पुलिस के साथ झड़प
अपनी मांगों को लेकर एबीवीपी के दो दर्जन से भी ज्यादा मेंबर्स ने एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग का घेराव कर दिया। सुमित गुर्जर, जवाहर लाल, ऋषि, अंशुमान, मनोज, प्रशांत शर्मा समेत सभी मेंबर्स ने बीसीए, बीबीए के रिजल्ट डिक्लेयर करने, सीट बढ़ाने, एडमिशन के प्रमाण पत्रों की जांच समेत कई मांगों को लेकर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन और नारेबाजी की। मौके पर पुलिस और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के सिटी मजिस्ट्रेट शीलधर सिंह यादव, एसीएम फस्र्ट वंदिता श्रीवास्तव भी पहुंची। इस बीच पुलिस बल ने उन्हें वहां से जबरन उठाने की कोशिश भी की। सिटी मजिस्ट्रेट एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग में प्रवेश कर ही रहे थे कि एबीवीपी के मेंबर्स ने रोक लिया। इस पर पुलिस और उनके बीच धक्का-मुक्की भी हुई। काफी देर तक चले इस बवाल के बाद डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने रजिस्ट्रार से उनकी बात करवाई और मामले को शांत कराया। रजिस्ट्रार ने उनकी सारी मांगों पर विचार करने का एश्योरेंस दिया।

Posted By: Inextlive