Bareilly: बसंत पंचमी के अवसर पर बरेलियंस ने विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना की. बसंत उत्सव सेलिब्रेट करने के लिए कई कॉलेजों ने अलग-अलग प्रोग्राम ऑर्गनाइज किए.


सस्स्वती पूजाबंगाली एसोसिएशन ने सुभाषनगर के नव दुर्गा मंदिर में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना की और भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर पीले वस्त्रों में सजे बच्चों का पाटी पूजन कराया गया। कोलकाता से आए पंडित असीम बनर्जी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराया। इस मौके पर शिवेश डे, अमित दास, श्यामल आदि मौजूद थे।राजश्री में kite fightराजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में बसंतोत्सव के मौके पर चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने मां सरस्वती की पूजा की। इसके बाद पतंगबाजी का भी आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने कॉम्पिटिशन को एंज्वाय किया। कॉम्पिटिशन में बीटेक मैकेनिकल और कम्प्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स का शुरू से ही दबदबा बना रहा। फस्र्ट प्राइज मैकेनिकल के आकाश, अर्पित और मुदित को संयुक्त रूप से और सेकेंड प्राइज कम्प्यूटर साइंस के परमिंदर और नितीश को मिला। इस मौके पर रवीश अग्रवाल, राजेंद्र शुक्ला, शैलेंद्र अग्रवाल, गुरप्रीत सिंह ने सहयोग किया।


KCMT में डांस की बहारकेसीएमटी के होम साइंस डिपार्टमेंट की गल्र्स ने पुष्पांजलि फार्म में बसंत पंचमी सेलिब्रेट किया। स्टूडेंटस ने कॉलेज की ओर से ऑर्गनाइज डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। होम साइंस की स्टूडेंट्स ने बसंत के मौके पर यलो स्वीट्स बनाए और एकदूसरे को खिलाया।kids in yellow

पल्र्स नेक्स्ट जेनरेशन स्कूल में ऑर्गनाइज किए गए बसंत पंचमी फेस्टिवल में किड्स ने समां बांध दिया। छोटे बच्चों ने मां शारदा के उच्चारण के बीच मां सरस्वती के चित्र पर फूल अर्पित किए। सभी बच्चों पर पीले कपड़े फब रहे थे। अपनी चुलबली जबान से उन्होंने मां सरस्वती से ज्ञान, विवेक और बुद्धि का वरदान मांगा। इस ऑकेजन पर स्कूल के डायरेक्टर अमित टंडन ने किड्स को ध्यान लगाकर स्टडी करने के लिए प्रेरित किया।

Posted By: Inextlive