विंध्याचल को हरा कर वाराणसी ने जीती चैंपियनशिप
बरेली(ब्यूरो)। स्पोट््र्स स्टेडियम में चल रही स्टेट लेवल की अंडर-16 बालिका फुटबाल चैंपियनशिप का सेटर्डे को फाइनल मुकाबला खेला गया। इस अवसर पर वाराणसी और ङ्क्षवध्याचल के मध्य हुए मुकाबले में वाराणसी की टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन के बल पर शानदार जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। एकतरफा मुकाबले को तीन-शून्य से जीत कर प्रदेश में सब से बड़ी टीम का खिताब भी अपने नाम कर लिया। इस जीत से उत्साहित प्लेयर्स ने डीजे की धुन पर नृत्य कर अपनी खुशी प्रकट की।
गोल कर बनाई बढ़त
मुकाबले की शुरुआत सुबह नौ बजे मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश और विशिष्ट अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने दोनों ही टीमो से परिचय के बाद किया। फाइनल मुकाबले को लेकर बेहद उत्साहित टीमों को सुबह से खराब मौसम और बूंदाबांदी भी नहीं हिला सका। मैच शुरू होते ही वाराणसी की ओर से आंचल ने दूसरे मिनट में ही शानदार गोल दाग बढ़त बना ली। वहीं ङ्क्षवध्याचल की टीम ने संघर्ष जारी रखा और विपक्षी टीम को 14 मिनट तक साधे रखा। जिसके बाद आंचल ने फिर एक गोल कर मैच में वाराणसी को दो- शून्य से आगे कर दिया। जिसके बाद ङ्क्षवध्याचल की प्रीती, नेहा, सरोज ने वाराणसी को रोकने का प्रयास किया 50 मिनट तक कोई गोल नहीं होने दिया, लेकिन वाराणसी की ओर से आंचल और खुशी पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सामने वाली टीम को खूब छकाया। गोल से हाफ लाइन पर बेहतरीन शॉट लगा कर खुशी पटेल ने मुकाबले का निर्णायक गोल दाग कर अपनी टीम को जीत दिलाई। पूरी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करके वाली ङ्क्षवध्याचल की टीम को फाइनल में वाराणसी ने लोहो के चने चबाने पर मजबूर कर दिया।
पूरे समय टीम की खिलाडिय़ों ने एक भी गोल करने का मौका ही नहीं दिया। और एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि ने विजेता- उपविजेता टीम की खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत खिलाडिय़ों को ट्रैक सूट वितरित किया। खराब मौसम के बाद भी मैदान में योग प्रशिक्षक नेहा कोहली, रिटायर डिप्टी जेलर दीपक बौहरा, अनिल, अर्जुन, शिल्पा, मीनू, सुमित, के साथ क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी जितेंद्र यादव, मैच पर्यवेक्षक रेवरन, मून रोबिनसन, उप क्रीडाधिकारी समीम अहमद, हरि शंकर, मुकेश यादव, अभिलाषा यादव, राजेश यादव, प्रभात कुमार, दीपक मेहरा, डीपी थापा आदि उपस्थित रहे।