Bareilly: प्यार रोमांस का टाइम यानी वैलेंटाइन डे अब दूर नहीं है. वैसे ये काफी हद तक वेडिंग डे बन चुका है. इस खास दिन पर अपने प्यार का इजहार करने वालों की तो पहले ही कमी नहीं थी. अब तो शादी के बंधन में बंधने का भी खासा क्रेज दिख रहा है. वेडिंग बिजनेस से जुड़े लोगों की मानें तो वैलेंटाइन डे के दिन सिटी में तकरीबन 500 शादियां होनी हैं. अब चूंकि पूरा वैलेंटाइन वीक है तो गिफ्ट्स के गिव एंड टेक का वक्त भी शुरू होगा. वैलेंटाइन पर अपने बीलव्ड को खुश करना है तो आपको भी फ्लॉवर्स या गिफ्ट लेकर घर पहुंचना होगा. अब तक डिफरेंट वेबसाइट्स पर वैलेंटाइन के बिफोर और आफ्टर वीक की डेट शीट भी जारी हो गई है. बरेलियंस के वैलेंटाइन को स्पेशल बनाने के लिए मार्केट पूरी तरह तैयार हो चुका है. मार्केट में वैलेंटाइन काड्र्स टेडी बियर चॉकलेट्स की डिफरेंट वैरायटी मौजूद हैं.


मुहूर्त नहीं पर शादी होगीज्योतिषाचार्य डॉ। संजय सिंह ने बताया कि 15 फरवरी को तो बसंत पंचमी की अबूझ सहालग है। पर वैलेंटाइन डे के दिन कोई खास मुहूर्त नहीं है, इसके बावजूद बरेलियंस में इस दिन शादी करने का खास क्रेज है। मुझे भी इस दिन 3 शादियां करानी हैं। इसे अरेंज करने के लिए मेरे शिष्य मेरी हेल्प क रेंगे। सप्तपदी के मौके पर तो मैं शादियों में मौजूद रहूंगा पर पूरी शादी में मौजूद रह पाना मुश्किल होगा।Most demanded date


बैंक्वेट हॉल एंड टेंट हाउस एसोसिएशन के प्रेसीडेंट गोपेश अग्रवाल ने बताया कि 14 फरवरी शादी के लिए मोस्ट डिमांडेड डेट होती है। इस दिन तो मुहूर्त भी मायने नहीं रखता है। सिटी के टेंट व्यवसायियों के पास कम से कम 3-4 शादियां तो हैं। इस दिन के लिए सभी बैंक्वेट हॉल्स महीनों पहले से ही बुक हो जाते हैं। अनुमान के मुताबिक पूरे सिटी में वैलेंटाइन डे पर 500 शादियां तो होनी ही हैं।लिलीज का बढ़ा क्रेज

वैलेंटाइन के लिए फ्लॉवर मार्केट भी पूरी तरह तैयार है। फ्लोरिस्ट अंजू ने बताया कि वैलेंटाइन के लिए उनके पास बंच, बुके की बुकिंग होनी शुरू हो गई है। यूं तो वैलेंटाइन के लिए सबसे ज्यादा क्रेज रोज बड का ही होता है, पर इस बार लिलीज के बंच भी कस्टमर्स बुक करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोज बड इस समय 15 रुपये की है, पर वैलेंटाइन के दिन इसकी कीमत डबल होने की संभावना नजर आ रही है। क्योंकि खराब मौसम की वजह से मार्केट में क्राइसिस भी हो रही है।इस valentine होनी है शादीडॉ। अर्जुन अग्रवाल की इंगेजमेंट हो चुकी है, अब उनकी शादी चीना गर्ग से 14 फरवरी को ही होनी है। अर्जुन ने बताया कि वह शादी बसंत पंचमी के दिन करना चाहते हैं। दरअसल, इस बार बसंत पंचमी को लेकर 14 व 15 फरवरी के बीच कन्फ्यूजन है। ऐसे में 14 फरवरी को तो बसंत पंचमी और वैलेंटाइन डे दोनों ही पड़ रहे हैं। मेरी सिस्टर की मैरिज भी 14 फरवरी को ही हुई थी। इसलिए मैं भी इसी दिन शादी कर रहा हूं।Valentine day ही है सही दिन

डॉ। पुलकित अग्रवाल की शादी 14 फरवरी को होनी है। पुलकित ने बताया कि उनकी शादी के लिए 6,10 और 14 तारीख निकाली गई थी। उन्होंने 14 फरवरी को ही अपनी शादी के लिए चुना। उन्होंने बताया कि उनकी शादी उनके  साथ ही पढऩे वाली तनुश्री से होने वाली है। यह एक लव मैरिज है, जिसे अरेंज किया जा रहा है। लव मैरिज के लिए इससे अच्छा दिन तो हो ही नहीं सकता था।कार्ड, क्लॉक्स और कैलेण्डर हैं खासवैलेंटाइन के मौके पर काड्र्स के साथ कै लेंडर खास हैं। शॉप ओनर कमल त्यागी ने बताया कि जो भी कस्टमर्स आ रहे हैं वह काड्र्स तो ले ही रहे हैं पर पहली बार इंट्रोड्यूस किए गए वैलेंटाइन कोट्स के कैलेंडर्स भी पसंद कर रहे हैं। इन कै लेंडर्स में 365 दिनों के लिए अलग-अलग लव कोट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट आइटम्स भी लोग लाइक कर रहे हैं। गिफ्ट शोरूम में वैलेंटाइन क्लॉक्स को कपल्स काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल, ये काफी यूज फुल आइटम्स होते हैं।Date sheet before and after 14 feb7 फरवरी               रोज डे8 फरवरी               प्रपोज डे9 फरवरी               चॉकलेट डे10 फरवरी             टेडीबियर डे11 फरवरी             प्रॉमिस डे12 फरवरी              हग डे13 फरवरी             किस डे14 फरवरी              वैलेन्टाइन डे15 फरवरी             स्लैप डे16 फरवरी              गिफ्ट वापस डे17 फरवरी             किक डे18 फरवरी              लड़ाई डे19 फरवरी              मनाने की कोशिश डे20 फरवरी              ब्रेक अप डे
21 फरवरी     दूसरी ढूंढ लो डे(फेसबुक पर जारी डेटशीट के मुताबिक)

Posted By: Inextlive