बैसाखी कनेक्शन में ढोल की थाप पर थिरके कदम
- गांधी उद्यान में जागरण के बैसाखी कनेक्शन में उमड़ा शहर
- पंजाबी ढोल की थाप संग लोगों ने फिटनेस और फन का लिया लुत्फ BAREILLY: बैसाखी कनेक्शन में जागरण ने संडे को गांधी उद्यान में एक्टिविटी और इवेंट का माहौल दिया तो बरेलियंस ने मस्ती के मूड के साथ सुबह को और भी खुशनुमा बना दिया। मौसम में सुबह मौजूद हल्की ठंड के बावजूद खूब धमाल हुआ। जागरण कनेक्शन के प्लेटफार्म पर यूथ न केवल हुनर को प्रजेंट कर रहे हैं बल्कि तराश भी रहे हैं। फन फिटनेस के हेल्दी टिप्स, जोशीले गेम्स के कनेक्शन ने अलसाई नींद से जगाकर लोगों को तरोताजा कर दिया। हमसे बढ़कर कोई नहींएक्टिविटी में मस्ती के माहौल का असर सभी उम्र के लोगों पर दिखाई दिया। बैसाखी कनेक्शन का हिस्सा बने लोगों ने साबित किया कि स्वस्थ तन और मन के साथ जुनून का सकारात्मक मिलन ही जीवन और हंसते हुए जीना ही जिंदादिली है। हेल्दी टिप्स के साथ मौज मस्ती के अरेंजमेंट्स ने बच्चों, नौजवानों और बुजुर्गो के संडे को फन डे बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी।
एक्सपर्ट्स ने सुझाए गुरमौजूद एक्सपर्ट्स ने एक्सरसाइज, योगा, एथलेटिक्स, स्केटिंग और ताइक्वांडों की किक्स के भी बेसिक्स से लोग रूबरू कराया। इस मौके पर एक्सपर्ट्स अपनी टीम समेत मौजूद रहे।
फन का फैमिली कनेक्शन कैरम पर हाथ आजमाते हुए जितिन ने कहा कि काफी दिनों बाद फिर से संडे को जमकर मस्ती का मौका मिला। कोई शतरंज की चाल में खोया था तो कोई फुटबाल, वालीबॉल समेत योगा के गुर सीखने में व्यस्त दिखा। खूब लूटी वाहवाही संकोच और शर्म की दीवार को तोड़कर लोगों का छिपा हुनर शहर के सामने प्रदर्शित होने लगा है। जागरण की ओर से मिले प्लेटफार्म पर डांस, सिंगिंग, मिमिक्री और शेरों शायरी समेत पोएट्री की प्रस्तुतियों ने बैसाखी कनेक्शन को नए अंदाज में ढाल दिया। राजन म्यूजिकल के बैंड पर लोगों ने सिंगिंग, मिमिक्री व अन्य हुनर को प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरीं। तो वहीं, गुरुनानक रिक्खी सिंह इंटर कॉलेज की भांगड़ा परफार्मेस और थ्री डॉट पब्लिक स्कूल द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति भी लाजवाब रही। वहीं, डेन्टिस्ट डॉ। अनूप आर्या से लोगों ने दांतों को हेल्दी बनाने के टिप्स लिए। जागरण कनेक्शन में हर बार शिरकत की है। जबरदस्त मौज मस्ती का माहौल यहां बन जाता है। ऐसे कनेक्शन का आयोजन आगे भी होना चाहिए। देवराज, स्टूडेंटइस एक्टिविटी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जागरण को मेरी ओर से थैंक्यू, फन फिटनेस और मस्ती का माहौल अवेलेबल कराने के लिए।
छाया, हाउसवाइफ यहां आकर बहुत अच्छा लगा। हमारी परफार्मेस की सभी ने खूब तारीफ की। मौका मिलेगा तो दोबारा भी परफार्म करने के लिए हम सभी रेडी रहेंगे। जैनब, स्टूडेंट