दस हजार बैलेट बॉक्स में बंद होगी कैंडिडेट की किस्मत
- बैलेट बॉक्स लाने के लिए कानपुर रवाना हुए अधिकारी
-दिल्ली से 84 हजार मतपत्र पहले ही आ चुका है बैलेट बॉक्स लाने के लिए कानपुर रवाना हुए अधिकारी -दिल्ली से 8ब् हजार मतपत्र पहले ही आ चुका है BAREILLY:BAREILLY: ग्राम पंचायत चुनाव में कैंडिडेट की किस्मत को पिटारे में बंद करने की तैयारी शुरू हो गयी है। इस बार दस हजार बैलेट बॉक्स में कैंडिडेंट्स के भाग्य का फैसला बंद होगा। इलेक्शन कमीशन ने आगामी चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। हालांकि, चुनाव कब होने है इसकी डेट अभी तक फाइनल नहीं को सकी है। लेकिन मतपत्र से लेकर बैलेट बॉक्स का इंतजाम किए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही दिल्ली से 8ब् हजार मतपत्र फिलहाल आ भी चुके हैं। अब बैलेट बॉक्स लाने की तैयारी चल रही है। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन के पास फिलहाल 7भ्00 वैलेट बॉक्स ही है। जो आगामी चुनाव के हिसाब से पर्याप्त नहीं हैं। इसकी वजह से कमीशन ख्भ्00 बैलेट बॉक्स का और इंतजाम करने में लगा हुआ। डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर अभिजीत मुखर्जी बाकी बैलेट बॉक्स लाने के लिए कानपुर रवाना हो गये है।