मेगा वैक्सीनेशन की बारी, वैक्सीन को मारामारी
- ट्यूजडे को महज पांच हजार डोज के साथ ही हुआ वैक्सीनेशन
- एक जुलाई से होना है मेगा वैक्सीनेशन, लेकिन वैक्सीन कब तक आएगी इसका पता नहीं बरेली : यह खबर बरेलियंस को निराश कर सकती है। आज यानि वेडनसडे को किसी भी हेल्थ सेंटर्स पर कोविड वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी, इसकी वजह है कि विभाग के पास वैक्सीन की एक भी वॉयल नहीं बची है। वहीं अभी शासन की ओरे से भी कब तक वैक्सीन भेजी जाएगी इसकी कोई सूचना नहीं दी गई है। बिना वैक्सीन, मेगा वैक्सीनेशन की तैयारीशासन के आदेश पर आगामी एक जुलाई को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया जाना है। अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन कराने पहुंचे इसलिए नियर टू होम वैक्सीनेशन की भी शुरूआत की जानी थी, लेकिन वैक्सीन का टोटा होने के चलते अब मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर भी हेल्थ विभाग ने तैयारियों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
मायूस होकर लौटे लोगमंडे की सुबह शासन की ओर से बरेली के लिए महज 15000 डोज भेजी गई थी, वहीं 3000 हजार डोज विभाग के पास पहले से ही रिजर्व थी, इसी क्रम में 13 हजार डोज मंडे को वैक्सीनेशन में लोगों को लगा दी गई वहीं शेष 5000 डोज ट्यूजडे को लोगों को लगा दी गई। ऐसे में देहात क्षेत्र में ट्यूजडे को वैक्सीनेशन बंद रखा गया था, वहीं अर्बन सेंटर्स पर भी नाकाफी डोज होने के चलते कई लोग बिना जानकारी के चलते सेंटर्स पर पहुंचे उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।
दोपहर बाद पसरा सन्नाटा हेल्थ अफसरों के अनुसार डोज की किल्लत के चलते सुबह वैक्सीनेशन कराने आए कुछ ही लोगों को वैक्सीन लग पाई। दोपहर बाद जो भी लोग वैक्सीनेशन कराने के लिए सेंटर्स पर पहुंचे उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। जिला पुरुष व महिला अस्पताल में दोपहर बाद से ही सेंटर्स पर सन्नाटा पसर गया वहीं स्टाफ के चेहरे पर राहत नजर आई। वैक्सीन की किल्लत के चलते मेगा वैक्सीनेशन को लेकर अभी तैयारियां रोक दी गई हैं। शासन को वैक्सीन भेजने के लिए पत्र भेजा गया है। उम्मीद है कि वेडनसडे को वैक्सीन मुहैया करा दी जाए। वेडनसडे को वैक्सीनेशन बंद रहेगा। डॉ। आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी