- जिले में 34 सेंटर्स पर हुआ कोविड वैक्सीनेशन

- 68.76 फीसदी ही टारगेट विभाग कर पाया अचीव, टारगेट अचीव करने को जद्दोजहद करते नजर आए हेल्थ अफसर

बरेली : कोविड वैक्सीनेशन का टारगेट अचीव करने को थर्सडे को भी हेल्थ महकमा जद्दोजहद करता नजर आया। थर्सडे को सुबह साढ़े दस बजे जिले के निर्धारित सेंटर्स पर वैक्सीनेशन शुरु कर दिया गया। वहीं शासन की ओर से हेल्थ डिपार्टमेंट को 7382 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन विभाग की ओर से 68.76 फीसदी लक्ष्य ही अचीव किया गया।

इतने सेंटर्स पर हुआ वैक्सीनेशन

जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और राजकीय आयरुेवेदिक कॉलेज समेत 34 सेंटर्स कोविड वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित किए गए थे। इन सभी सेंटर्स के लिए 7386 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 5076 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई।

प्राइवेट हॉस्पिटल ने दिखाया दम

पूर्व में हुए वैक्सीनेशन में जिले के सरकारी हॉस्पिटल जो कि सेंटर्स बनाए गए थे, इनमें वैक्सीनेशन का रेश्यो सम्मान जनक रहा था लेकिन थर्सडे को प्राइवेट हॉस्पिटल जो कि सेंटर्स बनाए गए यहां वैक्सीनेशन का रेश्यो काफी अच्छा रहा।

टारगेट से चंद कदम रहे दूर

खुशलोक हॉस्पिटल को 125 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेट करने का टारगेट दिया गया था, जिसके सापेक्ष 103 स्टाफ को वैक्सीन लगाई गई, वहीं डॉ। रवि खन्ना के हॉस्पिटल एनबीसीसी में में भी 95 वर्कर्स का टारगेट था, यहां 85 वर्कर्स का वैक्सीनेशन हुआ।

वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर देते रहे अधिकारी

थर्सडे को वैक्सीनेशन शुरु होने के बाद से ही सीएमओ, एसीएमओ समेत समस्त आला अफसर सेंटर्स का निरीक्षण करते रहे। वहीं प्रबंधन को अधिक से अधिक हेल्थ स्टाफ को वैक्सीनेट करने पर जोर देते नजर आए। वहीं जो भी लोग वैक्सीन लगवा रहे थे उनको वैक्सीन से होने वाले फायदों के प्रति जागरुक भी किया।

अफवाहों पर न दें ध्यान, इसका रखे ध्यान

सीएमओ डॉ। एसके गर्ग ने बताया कि कोरोना का टीका लगने के बाद थकान महसूस होना, सिर दर्द, मतली व जोड़ों में दर्द की समस्या आ रही है तो इसका मतलब है कि टीका का असर शरीर पर हो रहा है। इसलिए वैक्सीन के संबंध में जो भी अफवाहें फैलाई जा रही हो इस पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है।

34 सेंटर्स पर कोविड वैक्सीनेशन किया गया। शासन की ओर से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 68.76 फीसदी टारगेट विभाग ने अचीव किया है जो कि सम्मान जनक है। आगे भी अधिक से अधिक टारगेट अचीव हो इसके लिए प्रयासरत रहेंगे।

डॉ। आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी।

Posted By: Inextlive