छह जून से 24 जून तक चलेगा वैक्सीनेशन कैैंपेन. जिले में 12 से 14 वर्ष व 15 से 17 वर्ष का वैक्सीनेशन हुआ कम

बरेली(ब्यूरो)। जिले में सेकंड डोज का वैक्सीनेशन लक्ष्य से काफी पिछड़ गया है। इसको लेकर प्रशासन से लेकर शासन ने भी चिंता जताई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से सेकेंड डोज का वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अब छह से 24 जून तक डेली (वेडनसडे व सैटरडे को छोडक़र ) कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा। साथ ही 20 जून के बाद सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय खुलने के बाद वैक्सीनेशन से छूटे किशोर-किशोरियों का स्कूलों में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को और भी ज्यादा एक्टिव होने के लिए कहा गया है।

सेकंड डोज का गिरा ग्राफ
वर्तमान में प्रदेश में कोविड टीकों की सेकंड डोज का कवरेज 18 वर्ष से अधिक एज का 92 प्रतिशत, 12 से 14 एज का 30 प्रतिशत व 15 से 17 एज का 77 प्रतिशत कवरेज है। वहीं अगर बरेली की बात करें तो जिले में सेकेंड डोज लगवाने का ग्राफ काफी नीचे है। वैक्सीनेशन की सेकंड डोज लगवाने को लेकर पब्लिक में गंभीरता नजर नहीं आ रही है। इस समय जिले में सेकेंड डोज का कवरेज 12 से 14 एज का 23.93 प्रतिशत, जिसका लक्ष्य एक लाख 88 हजार 431 है। 15 से 17 एज का 68.56 प्रतिशत है। जिसका लक्ष्य 3 लाख 11 हजार 990 है। हालांकि इस मामले में 18 वर्ष से अधिक वैक्सीनेशन कवरेज प्रतिशत 98 है।

फैक्ट एंड फिगर
एज डोज लक्ष्य अचीव
12-14 वर्ष फस्र्ट 188431 83.25
12-14 वर्ष सेकेंड 188431 23.93
15-17 वर्ष फस्र्ट 311990 89.58
15-17 वर्ष सेकेंड 311990 68.56

घर-घर दस्तक देगी टीम
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग को सेकेंड डोज से ड्यू लोगों की सूची अनुसार आशा व फ्रंट लाइन वर्कर घर-घर दस्तक देकर वैक्सीनेशन के लिए मोबिलाईज किया जाए। साथ ही इंटीग्रेटिड कोविड कमांड सेंटर से भी ड्यू लोगों के लिए फोन कॉल कर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए। जिन लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है और वैक्सीनेशन का डाटा किसी कारणवश अपलोड नहीं हो पाया है। उनको वेरिफाई कर डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाए, इसके साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन के लिए अन्य माध्यमों से वैक्सीनेशन के लिए प्रेति किया जाए।

अवेयरनेस की कमी
कोविड के मामले कम होने के साथ ही पब्लिक वैक्सीन की सेकेंड डोज को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। साथ ही स्कूलों की छुट्टïी होने के कारण वैक्सीनेशन कवरेज की प्रतिशत नहीं बढ़ पा रही है। एक्सपर्टस का मानना है कि स्कूल खुलने के बाद वैक्सीनेशन में तेजी आ सकती है। हालांकि काफी लोग अपने बच्चों का वैक्सीनेशन कराने सेंटर्स पर पहुंच रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को अवेयर करने का कार्य कर रही है।

फस्र्ट डोज का रिकॉर्ड है अच्छा
जिले में फस्र्ट डोज में 12 से 14 वर्ष का वैक्सीनेशन जहां 83.25 प्रतिशत है, जिसका लक्ष्य एक लाख 88 हजार 431 है। वहीं 15 से 17 वर्ष का वैक्सीनेशन कवरेज 89.58 हैं, जिसका लक्ष्य 3 लाख 11 हजार 990 है।

वर्जन
कोविड वैक्सीन की सेेकेंड डोज की प्रतिशत कम है, इसको लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से छह जून से 24 जून तक कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा। पब्लिक को वैक्सीन के लिए आगे आने की जरूरत है।
-डॉ। केसी जोशी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

Posted By: Inextlive