12 से 14 वर्ष के बच्चों का शुरू हुआ वैक्सीनेशन
(बरेली ब्यूरो)। जिले में 12 से 14 वर्ष तक के 18च् बच्चों को कोरोनारोधी कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। जिला अस्पताल समेत ग्रामीण क्षेत्र के कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन स्टार्ट किया गया। जिला अस्पताल में केवच् बच्चों को ही वैक्सीन लगाई गई।
डिस्ट्रिक्ट में आईं कॉर्बेवैक्स की एक लाख एक हजार वैक्सीन को टीकाकरण केंद्रों पर भेज जा चुका है। अब लक्ष्य तय होने के साथ ही कोविन पोर्टल पर वेडनसडे दोपहर को 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का डेटा अपलोड कर दिया गया। जिले में लक्षित आयु वर्ग के 1,88,4च्1 बच्चों के वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए जिले के 40 केंद्रों पर गुरुवार से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा।
इन केंद्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन
जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, मिलिट्री अस्पताल, कैंट के जनरल अस्पताल, रामपुर गार्डन में अग्रसेन पार्क के केंद्र समेत शहर के 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और देहात के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएंगीं। स्वास्थ्य विभाग के प्रतिरक्षण विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि केवल 15 मार्च 2010 से पहले पैदा होने वाच्े बच्चों को ही वैक्सीन की डोज दी जाएगी। 16 मार्च 2010 एवं इसके बाद पैदा होने वाच्े बच्चों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।
वर्जन
- पहले एक केंद्र पर वैक्सीनेशन कराने की योजना थी। लेकिन स्थितियां सुलभ होने पर जिला अस्पताल समेत ग्रामीण इलाकों में भी वैक्सीनेशन कराया गया। 12 से 14 वर्ष तक के 188 बच्चों का कॉर्बेवैक्स की डोज बुधवार को दी गई।
- डा। आरएन ङ्क्षसह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
स्टाफ ने बच्चों को समझाया
वैक्स्ीनेशन सेंटर्स पर उपस्थित चिकि त्सकों व स्टाफ ने बकायदा बच्चों से बात की। उन्हें समझाया कि इस वैक्सीन को लगवाने के बाद आप पूरी तरह सुरक्षित हैं। कोविड का संक्रमण यदि हो भी गया तो आप पर उसका डेंजरस इफेक्ट नहीं चेगा।
बच्चों ने खुशी-खुशी लगवाई वैक्सीन
सिटी के सेंटर्स पर 12 सच् 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने के साथ च्ी पहले दिन बच्चों ने हंसी-खुशी वैक्सीनेशन करवाया। वे सुबह से ही अभिभावकों के साथ वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पहुंचने लगे थे.नगर के लोगों ने भी इसको लेकर काफी उत्साह दिखाया। वे बच्चों के साथ उनके आधार कार्ड लेकर सेंटर्स पर पहुंचे। वैक्सीन लगवाकर बच्चे काफी खुश नजर आए। उन सबका कहना था कि अब उन्हें कोरोना का जरा भी डर नही हच्।
बोले बच्चे :
वैक्सीनेशन कराकर बहुत अच्छा लग रहा है। सबको वैक्सीन लगवाना चाहिए। ऐसा करने से च्े सेफ रहेंगे। बच्चे हों या बड़े सब इस मूवमेंट में पार्टिसिपेट करें ताकि कोविड के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ सकें।
अनमोल
शुभांशु मैंने वैक्सीनेशन करवा लिया है। बहुत अच्छा लग रहा है। वैक्सीन लगवाने को लेकर मैं बहुत उत्साहित थच्। जब पता चला कि बच्चों की भी वैक्सीन आ गई हैं तो मैं तुरंत सेंटर पर आई और वैक्सीनेशन करवायाच्
इधा गुप्ता बच्चों की वैक्सीन आ गई हैं, यह बहुत अच्छा हुआ। आज मैं भी इसे लगवानें सेंटर पर आई हूं। वैक्सीन लग गई है। सच में बहुत अच्छा लग रच है। मैं और बच्चों को भी समझाऊंगी कि वैक्सीन लगवा लें।
राधिका वर्मा