45 प्लस विद ग्रेस पास तो 18 प्लस फर्स्ट डिविजन
- वैक्सीनेशन के इस हफ्ते के रिजल्ट में
-18 प्लस का वैक्सीनेशन 79 परसेंट तो 45 प्लस का 30 परसेंट पर-डेबरेली: कोरोना वायरस से जान बचाने वाली वैक्सीन की एक-एक डोज हमारे लिए संजीवनी है। इसको लेकर देशभर में मची मारामारी के बीच भी यह संजीवनी बरेलियंस को आसानी से उपलब्ध हो रही है। हेल्थ डिपार्टमेंट भी इस संजीवनी की डोज अधिक से अधिक बरेलियंस को उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। पूरे डिस्ट्रिक्ट के हेल्थ सेंटर्स पर एलिजिबिल बरेलियंस को यह डोज उपलब्ध कराई जा रही है, हालांकि इस मौके का फायदा उठाने में वह थोड़ा सुस्ती बरतने लगे हैं। यह सुस्ती 45 प्लस एज कैटेगरी में अधिक देखने को मिल रही है। यही वजह है कि हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस कैटेगरी के वैक्सीनेशन का पर-डे का टारगेट भी पहले से कम कर दिया है। पहले जहां 6400 लोगों को पर-डे वैक्सीनेशन का टारगेट निर्धारित था वहीं अब 5000 लोगों के पर डे वैक्सीनेशन का टारगेट तय किया गया है। इसके बाद भी वैक्सीनेशन के डाटा में अचीवमेंट की स्थिति बहुत ही दयनीय है।
यह टारगेट हुआ अचीवडिस्ट्रिक्ट में 45 प्लस का वैक्सीनेशन पहली अप्रैल से और 18 प्लस का वैक्सीनेशन पहली मई से शुरू हुआ। तब से हेल्थ डिपार्टमेंट इन एज कैटेगरी के बरेलियंस को वैक्सीनेट करने में पूरी जोर आजमाइश कर रहा है, पर इसमें लोगों की सुस्ती ही आड़े आ रही है। इस हफ्ते के वैक्सीनेशन के डाटा के अनुसार 45 प्लस का ओवरऑल वैक्सीनेशन मात्र 30 परसेंट तक अचीव हुआ है तो 18 प्लस का टारगेट 79 परसेंट अचीव हुआ है।
वेस्टेज निल, प्लस वैक्सीनेशन वैक्सीन की एक-एक डोज की कीमत भले ही आम लोग इतना न समझ पा रहे हों, पर वैक्सीनेशन में लगी हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम इसकी कीमत भी समझ रही है और अहमियत भी। यही वजह है कि अब वैक्सीन का वेस्टेज तो निल हुआ ही है, वैक्सीनेशन भी डोजेज से प्लस हो रहा है। इस हफ्ते के वैक्सीनेशन रिकॉर्ड के अनुसार छह दिनों में दोनों एज कैटेगरी के कुल 45,573 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ और इसमें 4515 वायल्स खर्च हुई। मानक के अनुसार 4515 वायल्स से 45150 लोगों का वैक्सीनेशन हो सकता है, लेकिन हेल्थ वर्कर्स ने अपनी सजगता से इतने ही वायल्स से 423 अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया। इस हफ्ते में 45 प्लस वैक्सीनेशन डेट - टारगेट - एचीवमेंट - परसेंटेज 17 मई - 6800 - 1826 - 28.85 18 मई - 6800 - 2036 - 29.9419 मई - 6800 - 1341 - 19.72
20 मई- 5000 - 1408 - 28.16 21 मई - 5000 - 1783 - 35.66 22 मई - 5000 - 1902 -38.04 18 प्लस के वैक्सीनेश का रिकार्ड डेट - टारगेट - एचीवमेंट - परसेंटेज 17 मई - 7400 - 6249 - 84.45 18 मई - 7400 - 6216 - 84.00 19 मई - 7400 - 5881 - 79.47 20 मई - 7400 - 5537 - 74.82 21 मई - 7400 - 5809 - 78.50 22 मई - 7400 - 5585 - 75.45 कंज्यूम वायल्स के सापेक्ष वैक्सीनेशन 17 मई - 804 - 8075 18 मई - 834 - 8252 19 मई - 709 - 7222 20 मई - 687 - 6945 21 मई - 749 - 7592 22 मई - 732 - 7487