रूरल एरिया में नहीं, आज केवल शहर में टीकाकरण
- लखनऊ से देर शाम तक वैक्सीन जारी न होने से अधिकारियों ने लिया फैसला
- शहर के स्वास्थ्य केद्रों के अलावा प्रस्तावित कैंपों में ही किया जाएगा वैक्सीनेशनबरेली : कोरोना संक्रमण को हराने के लिए एक तरफ जिले में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना रोधी वैक्सीन की किल्लत स्वास्थ्य विभाग की परेशानियों में इजाफा कर रही है। शनिवार को लखनऊ से वैक्सीन जिले के लिए अलाट नहीं की गई, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लिए वैक्सीन नहीं होंगी। इस वजह से जिला प्रतिरक्षण कार्यालय ने शनिवार को सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण न करने का फैसला लिया है। ऐसे में केवल शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों और प्रस्तावित कैंपों में ही टीकाकरण किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आरएन सिंह ने बताया कि वैक्सीन खत्म होने के बारे में लखनऊ मुख्यालय पर वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था। हालांकि मुख्यालय से बुधवार को टीकाकरण के लिए वैक्सीन भिजवाई नहीं जा सकी।
5 हजार डोज से ही टीकाकरणबरेली में 8400 वैक्सीन की डोज कोवैक्सीन की और 2700 कोविशील्ड की डोज हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन केवल पांच हजार डोज से ही टीकाकरण कराने का फैसला लिया है। ताकि वैक्सीन न होने की स्थिति में आने वाले दिनों में भी टीकाकरण किया जा सके।
मुख्य रूप से यहां होगा टीकाकरण डिस्ट्रिक्ट मेल हॉस्पिटल-400, अग्रसेन पार्क-400, इज्जतनगर यूपीएचसी- 300, सिविल लाइंस यूपीएचसी- 300, जिला महिला अस्पताल - 400, सीबीगंज यूपीएचसी - 200, जगतपुर यूपीएचसी - 300, जाटवपुरा यूपीएचसी - 200, सुभाष नगर यूपीएचसी - 300 इन नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेंगी 100-100 डोज बानखाना, बाकरगंज, गंगापुरम, घेरजाफरखां, हजियापुर, हरूनगला, मढ़ीनाथ, मौलानगर, नंदौसी, पुराना शहर, पीर बहोड़ा, स्वालेनगर। इसके अलावा ईसीएचएस, कैंट जनरल हास्पिटल। यहां लगेंगे कैंप : सीताराम कुंवर तनय धर्मशाला-150 डोज, कैंप कार्यालय गांधी नगर- 250 डोज, कन्या पाठशाला इंटर कालेज भूड़- 250 डोज, मुफ्ती खुर्शीद आलम, किला जामा मस्जिद - 150 डोज, गुलाब नगर में संकट मोचन मंदिर- 150. 109 परसेंट हुआ वैक्सीनेशनस्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जिले में 18 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। लेकिन 19,656 लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। यानी करीब 109 फीसद टीकाकरण हुआ। 45 प्लस आयुवर्ग में सात हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य था, इस आयुवर्ग में 6983 लोगों ने कोरोना संक्रमण को हराने के लिए वैक्सीन की डोज लगवाई। वहीं, 18 से 44 आयुवर्ग में 10 हजार लोगों को पहली डोज लगाने की योजना थी। लेकिन 11,868 युवाओं ने पहली डोज लगवाई। वहीं, दूसरी डोज के लिए एक हजार युवाओं में से 805 ने दूसरी डोज भी लगवाकर टीकाकरण पूरा किया।