बर्तन बाजार तीन वर्ष तरसा, अब होगी धनवर्षा
बरेली(ब्यरो)। कोरोना काल के बाद मार्केट्स में पसरा सन्नाटा टूटता नजर आ रहा है। दीपावली पर इस बार व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही है। इसकी वजह यह है कि मार्केट में कस्टमर्स की भीड़ नजर आने लगी है। मार्केट में अभी से हो रही खरीदारी से बर्तन व्यापारी काफी उत्साहित दिख रहे हैं। बाजार में रौनक देख अभी से अहसास होने लगा है कि इस बार &खुशियों वाली दीवाली&य आ गई है।
बर्तन बाजार की बदली तस्वीर
दो साल कोरोना के चलते बर्तन व्यापारियों की तो कमर ही टूट गई थी। क्योंकि धनतेरस पर सबसे ज्यादा बर्तनों की खरीदारी होती है। अब कोविड का असर लगभग समाप्त हो गया है। ऐसे में बर्तन बाजार धनतेरस और दीवाली की खरीदारी को लेकर सज गया है। दुकानों पर भी अभी से खरीदारी को लेकर भीड़ बढ़ गई है। इससे बर्तन व्यापारी अभी से बेहतर कारोबार की उम्मीद संजोये हैं। मार्केट में कस्टमर्स का रुझान भी अच्छा देखने को मिल रहा है।
कोविड ने छीनी थी रौनक
पिछले तीन सालों से कोविड के असर की वजह से मार्केट में सन्नाटा था। दीपावली हो या धनतेरस दुकानों में कस्टमर्स नजर नहीं आते थे। जिसकी वजह से सभी तरह के कारोबार में खासी गिरावट देखने को मिली थी। जिससे व्यापारियों की टेंशन बढ़ गई थी। लेकिन इस बार व्यापारियों की टेंशन खत्म हो गई है।
धनतेरस पर बर्तन बाजार में सबसे अधिक रौनक देखने को मिलती है। इस बार धनतेरस से 15 दिन पहले से ही छोटे दुकानदारों ने नए-नए बर्तनों का स्टॉक कर लिया है। थोक व्यापारियों के लिए राहत की बात यह है कि दूसरे शहरों से भी व्यापारियों ने आना शुरू कर दिया है। जिससे साफ है कि धनतेरस पर बर्तन व्यापारियों को खुशी मिलने वाली है। इस बार पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर सेल होगी। आकर्षक ऑफर
फेस्टिव सीजन में व्यापारियों ने कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए आकर्षक ऑफर शुरू कर दिए हैं। साथ ही अधिक खरीदारी करने वाले कस्टमर्स को गिफ्ट की व्यवस्था भी की गई है। रेट में भी राहत
कई बर्तन व्यापारियों ने तो अपने प्रोडक्ट्स के रेट्स में भी राहत दी है। हालांकि रेट क्लीयर नहीं किए हैं। लेकिन इतना साफ है कि पांच से 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रहे हैं।
नए ऑर्डर मंगवाए
बर्तन के बड़े व्यापारियों ने नया ऑर्डर भी मंगवा लिया है। जिससे कोई कस्टमर उनकी दुकान से खाली हाथ न लौटे। नए ऑर्डर में एक से बढक़र एक नई वैरायटी पर फोकस किया गया है। लेजर गिलास, लेजर लोटा और चार्जिंग जूसर लोगों की पहली पसंद बने हैं।
05 दिन में कस्टमर्स की बढ़ गई संख्या
03 वर्ष के मुकाबले इस बार कारोबार में दिख रहा उछाल
03 गुना तक कारोबार बढऩे के आसार वर्जन
मार्केट में इस समय रौनक बढ़ गई है। इस समय कस्टमर्स सबसे ज्यादा लेजर गिलास, लेजर लोटा और चार्जिंग जूसर की खरीदारी कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य कई नए वैरायटी के बर्तन मौजूद हैं, जो लोगों को रिझा रहे हैं।
अनमोल अग्रवाल, भारत क्रॉकरी