सुबह से मार्केट में शॉपिंग करने वालों की भीड़ कस्टमर्स को देखकर दुकानदार और शोरूम ओनर्स के खिले चेहरों को देखकर लगता है नजदीक आ गई है. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने मार्केट वॉच के तहत शहर की अलग-अलग एरिया में जाकर देखा तो शॉपिंग करने वालों की खूब भीड़ दिखी.

बरेली (ब्यूरो)। सुबह से मार्केट में शॉपिंग करने वालों की भीड़, कस्टमर्स को देखकर दुकानदार और शोरूम ओनर्स के खिले चेहरों को देखकर लगता है नजदीक आ गई है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने मार्केट वॉच के तहत शहर की अलग-अलग एरिया में जाकर देखा तो शॉपिंग करने वालों की खूब भीड़ दिखी। टीम ने शॉपिंग करने वाले और दुकानदारों से बात भी की तो पता चला कि अब प्लास्टिक बर्तनों की जगह स्टील की बर्तन और तांबा आदि के बर्तनों की भी खूब बिक्री हो रही है।

स्वास्थ्य के प्रति जागरुक
इस साल विशेष रूप से तांबे और स्टील के बर्तनों की मांग बढ़ी है। इसका एक कारण ये भी है कि तांबे के बर्तनों में भोजन करना और पानी पीना स्वास्थ्य वर्धक माना जाता है। हांलाकि ये तांबे के बर्तन प्लास्टिक और स्टील के बर्तनों की तुलना में ज्यादा मंहगे होते हैं। लेकिन इसके बावजूद लोग स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर तांबे के बर्तन ज्यादा खरीद रहे हैं।

ज्यादा टिकाऊ
धातु के बर्तन ज्यादा टिकाऊ होते हैं इसकी वजह से भी इनकी ज्यादा मांग रहती है। तांबे के साथ-साथ मार्केट में स्टील के बर्तनों की मांग भी ज्यादा है। स्टील के बर्तन मॉर्डन और स्टाइलिश होने के कारण लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इसके अलावा धातुओं के बर्तनों में भोजन करना का धार्मिक महत्व भी है। इसके कारण लोग इन्हें अपने घरों में लाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

मार्केट में बर्तनों की बैरायटी
दीवाली की तैयारियों को लेकर मार्केट में कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए तांबे और स्टील के बर्तनों की सभी बैरायटी उपलब्ध हैं। इसमें कंपलीट डिनर सैट से लेकर अलग-अलग टाइप के सभी बर्तन कस्टमर्स की पहली पसंद बने हुए है। इन बर्तनों में चम्मच, कटोरी और गिलास और थाली से लेकर कुकर, कड़ाई और किचन कंटेनर तक स्टील और तांबे के बर्तन शॉप्स पर सज चुके हैं।

स्टील के कॉपर कोटेड डोंगा
मार्केट में शॉपिंग के लिए आने वाले कस्टमर्स को स्टील के बर्तनों में कॉपर कोटेड डोंगा भी खूब पसंद आ रहे हैं। इसमें भी डोंगा के सेट तीन और पांच के उपलब्ध है।

=======
वर्जन--
-लोगों में स्वास्थ्य के प्रति अवेयरनेस बढ़ी है। इस साल प्लास्टिक और एलुमिनियम की तुलना में तांबे के बर्तन की डिमांड ज्यादा है।
वरुण मनचंदा, दुकानदार
-----
-हमारे पास कस्टमर्स की डिमांड के अनुसार बर्तनों की सभी बैरायटी के उपलब्ध हैं। कस्टमर आधुनिक और स्टाइलिस डिजाइन के बर्तनों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
एके वर्मा, दुकानदार
----
-पिछले साल की तुलना में इस साल तांबे के बर्तन की ज्यादा डिमांड है। तांबे और स्टील के बर्तनों में इस साल 20-25 परसेंट बृद्धि हो सकती है।
रचित जायसवाल, दुकानदार
-----
-दिवाली पर नए स्टील के बर्तन खरीदने का मन है। मॉडर्न डिजाइन वाले बर्तन बहुत अच्छे लगते हैं।
रेनू खुराना, कस्टमर
-----
-तांबे के बर्तन स्वास्थ्य के लिए ज्यादा अच्छे होते हैं। इसलिए हम तांबे का जग और गिलास खरीदेंगे।
गीता सेट्टी, कस्टमर
---
-मार्केट में बहुत सारी डिजाइन में बर्तन मिल रहे हैं। समझ नहीं आ रहा क्या लें, बजट के हिसाब से बर्तन खरीद लेंगे।
रचना सक्सेना, कस्टमर

Posted By: Inextlive