BAREILLY:

-सज्जादानशीन सुब्हानी मियां ने जारी किया उर्स का शेड्यूल

- जायरीन, उलेमा और सज्जादानशीनों के सामने सज्जादगी सौंपने के साथ होगा उर्स का समापन

कदीमी उर्स रजवी इस बार क्7, क्8 और क्9 दिसंबर को मनाए जाएगा। आला हजरत फाजिले बरेलवी का तीन रोजा 9म्वां उर्स ए रजवी का शेड्यूल मंडे को जारी हुआ। मक्का और मदीना के सफर से वापसी के बाद सज्जादानशीन सुब्हानी मियां ने बैठक के दौरान कार्यक्रम का शेड्यूल के बारे में जानकारी दी। उर्स सज्जादानशीन सुब्हानी मियां की सरपरस्ती, मौलाना अहसन रजा कादरी की सदारत, टीटीएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हसन रजा खां की देखरेख में होगा।

मुसलमानों के हालात पर होगी तकरीर

बैठक में उर्स प्रभारी व टीटीएस उपाध्यक्ष सय्यद आसिफ मियां समेत और राष्ट्रीय महासचिव मुफ्ती सलीम नूरी ने बताया कि उर्स में मुसलमानों के शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक हालातों पर उलमाए कराम तकरीर करेंगे। इस दौरान उर्स मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी, मुफ्ती आकिल रजवी, मुफ्ती कफील हाशमी, मुफ्ती अय्यूब खां, मुफ्ती अनवर अली, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

कुरानख्वानी के साथ शुरू होगा उर्स

उर्स के पहले दिन क्7 दिसंबर को रजा मस्जिद में कुरानख्वानी होगी। दोपहर करीब फ् बजे आजम नगर जनाब अल्लाह बख्श के निवास से वली अहद हजरत अहसन मियां की कयादत में जूलूस ए परचम निकलेगा। जुलूस कुमार टाकीज, इंदिरा मार्केट, बिहारीपुर ढ़ाल के रास्ते दरगाह पर सलामी देगा। यहां से जूलूस उर्स स्थल इस्लामिया ग्राउंड पहुंचेगा। जहां देश-विदेश से आए जायरीन की मौजूदगी में मिब्हानी मियां के हाथों परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद महफिल-ए-मिलाद मुशायरा कार्यक्रम होगा। मुशायरा 'गुले तैयबा की सना गाते हैं' लाइन पर आधारित होगा। क्8 दिसंबर को कुरानख्वानी के बाद सुबह से ही नात और मनकबत का दौर शुरु होगा। इसके बाद आला हजरत के पोते रहमानी मियां के फ्0वें और मुफ्ती ए आजम हिंद के फ्ब्वें कुल शरीफ की रस्म अदा होगी। रात में देश-विदेश से आए उलमाए कराम तकरीर करेंगे। क्9 दिसंबर को देश की तमाम दरगाहों के सज्जादानशीन व उलेमा के सामने आला हजरत के सज्जादानशीन बड़े साहबजादे मौलाना अहसन रजा कादरी अहसन मियां को सज्जादगी सौंपेंगे।

Posted By: Inextlive