फज्र ए कुरानख्वानी से होगा उर्स का आगाज
- 14 से शुरू होने वाले हजरत सय्यदना गाजी बाबा के उर्स के लिए सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारियां
BAREILLY: हजरत सय्यदना गाजी बाबा का तीन दिवसीय सलाना उर्स क्ब् से क्म् फरवरी तक मनाया जाएगा। उर्स के मद्देनजर थर्सडे को दरगाह कमेटी की मीटिंग हुई। दरगाह प्रबंधक जमील अहमद खां ने उर्स के विभिन्न कार्यो के लिए सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी। इसमें उन्होंने उर्स में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से पहुंच रहे जायरीनों के ठहरने, पार्किंग, लंगर, साफ सफाई, पेयजल, लाइट तकसीम करने समेत अन्य अरेंजमेंट्स के बेहतर इंतजाम के लिए कार्यभार सौंपा। यूं रहेगा कार्यक्रमतीन दिवसीय उर्स के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दरगाह प्रवक्ता चंगेज खान ने बताया कि क्ब् को नमाज के बाद फज्र कुरानख्वानी से उर्स का आगाज होगा। इसके बाद नमाज इंशा महफिले मिलाद शरीफ कार्यक्रम होगा। वहीं, क्भ् को नमाज के बाद इशा कव्वाली के प्रोग्राम में फनकारों की बेहतरीन प्रस्तुति होगी। आखिरी दिन क्म् को जौहर कव्वाली का प्रोग्राम होगा। उसके बाद असर मगरिब के दरमियां कुल शरीफ की रस्म परंपरानुसार अदा की जाएगी। उर्स के बाबत हुई मीटिंग में सभासद मो। फिरदौस अंजुम, मो। निजाम खां, मो। फिरोज, खुर्शीद समेत अन्य दरगाह कमेटी के मेंबर्स मौजूद रहे।