तीन दिन सिविल लाइंस एरिया में आने से बचें
-उर्स को लेकर हैवी व लाइट व्हीकल का किया गया रूट डायवर्जन
-नॉवेल्टी, अयूब खां, चौपुला, कुतुबखाना, से होगा रूट डायवर्जनक्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ: आगामी तीन दिन सिविल लाइंस एरिया में जा रहे हैं तो रूट डायवर्जन का जरूर ध्यान रखें। इस एरिया में जरूरत पर ही जाएं तो बेहतर होगा। क्योंकि इस्लामियां ग्राउंड में उर्स के चलते ट्रैफिक पुलिस ने 13, 14 व 15 नवंबर को हैवी और लाइट व्हीकल्स का रूट डायवर्जन किया है। सिटी में रात में भी हैवी व्हीकल की एंट्री तीन दिनों तक बैन रहेगी। रोडवेज बसों का भी रूट डायवर्जन किया गया है। मथुरापुर में उर्स के चलते भी बंडिया रोड पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा। चौपुला चौराहा से मिनी बाईपास और अयूब खां से चौकी चौराहा तक रोडवेज बसों का आगमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जायरीनों के वाहनों को चौपुला चौराहा तक आने दिया जाएगा और यहां से पार्किंग स्थल में भेज दिया जाएगा। संडे को उर्स की तैयारियों को लेकर एसएसपी ने इस्लामियां ग्राउंड में फोर्स की ब्रीफिंग की। उर्स खत्म होने के बाद जाम न लगे, इसके लिए पुलिसकर्मियों की 4 घंटे बाद तक ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी पर अब्सेंट होने पर वेतन काटा जाएगा।
-हैवी व्हीकल का रूट डायवर्जन--परसाखेड़ा तिराहा, इज्जतनगर स्टेशन तिराहा, डेलापीर तिराहा, बैरियर 2, और बीसलपुर चौराहा से कोई भी हैवी व्हीकल सिटी में एंट्री नहीं कर सकेगा।
-रामपुर की ओर से आने वाले हैवी व्हीकल परसाखेड़ा, बड़ा बाईपास होते हुए नैनीताल, पीलीभीत, बीसलपुर और शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे। -शाहजहांपुर की ओर से आने वाले हैवी व्हीकल बड़ा बाईपास होते हुए पीलीभीत, नैनीताल व रामपुर की ओर जा सकेंगे -रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत और शाहजहांपुर से बदायूं की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल बड़ा बाईपास इनवर्टिस तिराहा से टीपीनगर, सैटेलाइट, चौकी चौराहा, लाल फाटक होकर जा सकेंगे, वापसी में भी यही रूट लागू होगा छोटे वाहनों की एंट्री बैन -इस्लामियां ग्राउंड के चारों ओर छोटे वाहनों की भी एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है, ऑटो, मैजिक, विक्रम, कार व अन्य छोटे वाहनों पर भी रोक रहेगी -चौपुला चौराहा से कुतुबखाना की ओर -अयूब खां से नावल्टी चौराहा की ओर -सिकलापुर से नॉवेल्टी चौराहा की ओर -कोहाड़ापीर से कुतुबखाना की ओर यहां लगाए गए हैं बैरियर चौपुला चौराहा, खलील तिराहा, घंटा घर, नॉवेल्टी, जीआईसी, डीएवी, अयूब खां चौक, यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था जीआईसी ग्राउंड-बस और कार की पार्किंगरेलवे मनोरंजन सदन ग्राउंड-ट्रैक्टर व कार की पार्किंग
अनाथालय व डीएवी इंटर कॉलेज-वीआईपी व पत्रकार की बाइक व कार पार्किंग रेलवे यार्ड सुभाषनगर रोड-ट्रैक्टर व बस पार्किंग बिशप मंडल इंटर कॉलेज-ट्रैक्टर व कार मैथोडिस्ट कॉलेज-विशप में पार्किंग फुल होने पर