हजरत शाह मोहम्मद बशीर मियां का 68वां उर्स

>BAREILLY: हजरत शाह मोहम्मद बशीर मियां रहमतुल्लाह अलैह के म्8वें उर्स के दूसरे दिन हजारों जायरीन ने दरगाह पर हाजिरी लगाई। उर्स खलीफ-ए-आजम शाह मौलाना शराफत अली मियां के आस्ताने पर मनाया जा रहा है।

गुलपोशी कर पेश की अकीदत

दूर-दराज से आए जायरीन के ठहरने का इंतजाम दरगाह के खादिमों ने खानकाहे शराफतिया में किया गया है। जायरीन ने आस्ताने पर हाजिरी देने के बाद मोहल्ला गुलाबनगर बशीर मियां की मजार पर गुलपोशी की। इस दौरान दरगाह पर काफी भीड़ रही।

नूरानी जिंदगी पर डाली रोशनी

शाम में इंशा की नमाज के बाद उलमाए कराम ने हजरत बशीर मियां की नूरानी जिंदगी पर रोशनी डाली। उलमाए कराम ने कहा कि बशीर मियां ने इल्म के मैदान में बहुत काम किया है। उन्होंने हमेशा इल्म हासिल करने के लिए लोगों से अपील की। इसके साथ ही वह गरीबों की मदद करने में हमेशा ही आगे रहते थे। उन्होंने लोगों को गरीबों की मदद करने पैगाम दिया। उनके चाहने वाले उनके बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं। इस मौके पर जमीर सकलैनी, गाजी मियां, गुलाम गौस, चमन सकलैनी, आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive