Bareilly: आला हजरत के उर्स और सफर उल मुजफ्फर के मद्देनजर पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था कर ली है. ट्यूजडे को कोतवाली में पुलिस वालों को डयूटी चार्ट देने के दौरान एसपी सिटी अतुल सक्सेना ने बताया कि आला हजरत का उर्स 18 से 20 जनवरी तक चलेगा. इसमें 5 से 6 लाख जायरीन शिरकत करेंगे. इस दौरान चौपुला चौराहा सिटी माल गोदाम कोहाड़ापीर किलापुल सौदाग्राम और शहामतगंज से लेकर इस्लामिया कॉलेज तक जायरीनों का मजमा लगेगा.


Diversion plan-रोडवेज बसों को रामपुर रोड से लखनऊ जाने वाली बसों को मिनी बाईपास इज्जतनगर, डेलापीर होते हुए सैटेलाइट बस स्टैंड से निकाला जाएगा।-लखनऊ रोड से आने वाली रोडवेज बसें सैटेलाइट, पीलीभीत बाईपास, इज्जतनगर फाटक से मिनी बाईपास होते हुए निकलेंगी।-मुरादाबाद रोड से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन मिलक, शाहाबाद, सिरौली, रामनगर, आंवला, भमौरा, रामगंगा, बुखारा रोड, फरीदपुर होते हुए जा सकेंगे।-लखनऊ रोड से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन शाहजहांपुर से कांठ, जलालाबाद, कोल्हाघाट, मिर्जापुर, परौरा, बदायूं, बबराला, नरौराघाट होते हुए जाएंगी।-थाना फरीदपुर से भारी वाहन बुखाड़ामोड़, रामगंगा, भमौरा हाते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।-फतेहगंज वेस्ट, रामपुर रोड से आने वाले भारी वाहनों को डिस्ट्रक्ट बरेली शहर के सीवीगंज की ओर नहीं आने दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive