आज से यूपीटीयू की सेकेंड फेज की च्वाइस लॉक
BAREILLY: यूपीटीयू की यूपीएसईई कॉउंसलिंग के लिए सेकेंड फेज की च्वाइस लॉक की प्रक्रिया मंडे से स्टार्ट हो रही है। इस फेज में रैंक फ्0,00क् से 80,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स ऑनलाइन कॉलेज लॉक कर सकेंगे। इसके साथ ही फर्स्ट फेज में जो स्टूडेंट्स कॉलेज लॉक करने से चूक गए थे और जिनको कॉलेज अलॉट नहीं हुआ है वे भी कॉलेज लॉक कर सकते हैं। ऐसे फ्0,000 रैंक तक के सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को अवसर दिया गया है। सेकेंड फेज की च्वाइस लॉक प्रक्रिया क्भ् जुलाई तक चलेगी। इन स्टूडेंट्स का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट क्7 जुलाई को डिक्लेयर होगा।
आज डिक्लेयर होगा सीट अलॉटमेंट रिजल्टवहीं फर्स्ट फेज की च्वाइस लॉक का रिजल्ट भी मंडे को डिक्लेयर हो जाएगा। क्ख् जुलाई तक फर्स्ट फेज के लिए च्वाइस लॉक की प्रक्रिया निपटाई गई। जिनको कॉलेज अलॉट हो गया है वे ख्क् जुलाई तक इंस्टीट्यूट की एडवांस फीस क्भ्,000 रुपए जमा कर सीट कंफर्म करा सकते हैं। जो स्टूडेंट सीट कंफर्म कराने से चूक जाएंगे उनका अलॉटमेंट रिजेक्ट कर सीट रिक्त कर दी जाएगी। रिजल्ट डिक्लेयर होने के साथ ही वेबसाइट पर रिक्त सीटों की ब्यौरा भी होगा।