यूपीटीयू की वेबसाइट पर जारी हुआ लेटर और पूरा शेड्यूल

सिटी में 6 सेंटर्स पर करा सकते हैं डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन

BAREILLY: यूपीटीयू के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मा कॉलेजेज में एडमिशन के लिए वेडनसडे शाम क्वालीफाइड स्टूडेंट्स का कॉउंसलिंग लेटर जारी कर दिया गया। इसके साथ ही पूरा कॉउंसलिंग शेड्यूल और प्रोसीजर भी जारी कर दिया गया। इस बार कॉउंसलिंग की वेबसाइट यूपीएसईई पर नहीं यूपीटीयू की वेबसाइट www.uptu.ac.in पर लेटर और शेड्यूल जारी किया गया है। थर्सडे से फ् जून तक डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन का काम होगा। सिटी में इसके लिए म् सेंटर्स बनाए गए हैं।

पहले दो दिन केवल बीटेक

पहले दिन केवल बीटेक के लिए क् से भ्,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के लिए कॉल किया गया है। दूसरे दिन ख्7 जून को रैंक भ्,00क् से क्भ्,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बीटेक के लिए कॉल किया गया है। ख्8 जून को बीटेक के अलावा बीआर्क, बीफार्मा, बायोटेक, होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग, बीएफए, बीटेक सेकेंड ईयर और बीफार्मा सेकेंड ईयर में डायरेक्ट एडमिशन के लिए कॉउंसलिंग कराई जाएगी। वहीं एमबीए, एमएम, एमसीए और एसीए सेकेंड ईयर में एडमिशन के लिए कॉउंसलिंग क् जुलाई से शुरू होगी।

यह है शेड्यूल

डेट कंबाइंड जनरल रैंक

जून ख्म् क्-भ्000 बीटेक

जून ख्7 भ्00क्-क्भ्,000 बीटेक

जून ख्8 क्भ्,00क्-ब्0,000 बीटेक और बीआर्क, बीफार्मा, बायोटेक, होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग, बीएफए, बीटेक व बीफार्मा सेकेंड ईयर।

जून ख्9 ब्0,00क्-70,000 बीटेक और जून ख्8 के शेड्यूल जैसा।

जून फ्0 70,00क्-क्,00,000 बीटेक और एमबीए, एमएम, एमसीए व एमसीए सेकेंड ईयर।

जूलाई क् क्,00,00क् से सभी बीटेक स्टूडेंट्स और फ्0 जून के शेड्यूल जैसा

जूलाई ख् सभी स्ट्रीम्स के बचे हुए क्वालीफाइड स्टूडेंट्स

जुलाई फ् सभी स्ट्रीम्स के बचे जुए क्वालीफाइड स्टूडेंट्स।

इन इंस्टीट्यूट्स में कराएं डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन

- फ्यूचर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी।

- रक्षपाल बहादुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी।

- श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी।

- खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी।

- राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी।

- एएनए ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस।

Posted By: Inextlive