पटरी पर आई यूपीटीयू की कॉउंसलिंग
BAREILLY: आखिरकार यूपीटीयू की कॉउंसलिंग सैटरडे से अपने पूरे रौ में दिखी। हालांकि दो घंटे सर्वर बंद होने के चलते स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम महसूस हुई। लेकिन दूसरे दिन काफी संख्या में स्टूडेंट्स अपना डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई कराने पहंचे। सिटी में वैरीफिकेशन के लिए म् सेंटर्स बनाए गए हैं। करीब फ्00 से ज्चादा स्टूडेंट्स ने अपने डॉक्यमेंट्स वैरीफाई कराए। ख्म् जून की कॉउंसलिंग स्थगति होने के बाद फ्राइडे ख्7 जून को काफी कम संख्या में स्टूडेंट्स सेंटर्स पर पहुंचे थे। लेकिन अवेयरनेस फैलने के बाद सैटरडे से सेंटर्स पर स्टूडेंट्स की भीड़ जुटने लगी है।
बीएड में साढ़े चार घंटे बंद रहा सर्वरउधर बीएड कॉउंसलिंग में सर्वर ने स्टूडेंट्स को खूब रुलाया। केसीएमटी के सेंटर पर करीब साढ़े चार घंटे एनआईसी का सर्वर ठप रहा। सुबह क्क् बजे सर्वर बंद हुआ तो साढ़े तीन बजे जाकर ठीक हुआ। जिस वजह से स्टूडेंट्स की कॉउंसलिंग देर रात साढ़े 8 बजे तक चलती रही। इस सेंटर के इंचार्ज डॉ। आरके सिंह ने बताया कि करीब ब्ख्क् स्टूडेंट्स ने अपना डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई कराया।