एकेडमिक कैलेंडर को खुद झुठला रहा यूपीटीयू
यूपीटीयू का सेशन 15 दिन हो चुका है लेट
आधे अगस्त तक एडमिशन प्रोसेस चलने के आसार BAREILLY: यूपीटीयू अपने ही दिए आदेशों की खुलेआम अवेहलना कर रहा है। उसने सभी इंस्टीट्यूट्स के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर उसे स्ट्रिक्टली फॉलो करने का निर्देश तो जारी कर दिया है, लेकिन यूपीटीयू खुद ही एकेडमिक कैलेंडर की धज्जियां उड़ा रहा है। मौजूदा शेड्यूल की बात करें तो यूपीटीयू का सेशन कम से कम क्भ् दिन लेट हो चुका है। अधिकांश इंस्टीट्यूट्स में काउंसलिंग करा चुके स्टूडेंट्स ने रिपोर्टिग नहीं कराई है। वहीं आधे अगस्त तक एडमिशन प्रोसेस चलेगा। ऐसे में स्टूडेंट्स की रिपोर्टिग होने और क्लासेज शुरू होने में काफी टाइम लग जाएगा। कागजों में क् से शुरू हो गया सेशनयूपीटीयू के एकेडमिक कैलेंडर की मानें तो स्टेट के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में नया सेशन क् अगस्त से शुरू हो चुका है, लेकिन यह सेशन सही मायनों में कागजों में ही शुरू हुआ है। अधिकांश स्टूडेंट्स की रिपोर्टिग ना होने की वजह से क्लासेज सुचारू रूप से शुरू नहीं हुई हैं। यूपीटीयू की मुख्य काउंसलिंग के तीन फेज ख्क् जुलाई तक कंडक्ट किए गए थे। इसके बाद स्पेशल अतिरिक्त काउंसलिंग फ्क् जुलाई तक कंडक्ट की गई। ऐसे में स्टूडेंट्स को इतना समय ही नहीं मिला कि वे कॉलेजेज में रिपोर्रि्टग कराकर क्लास अटेंड कर सके। ऐसे में अधिकांश इंस्टीट्यूट्स में अभी तक एडमिशन प्रोसेस ही कंप्लीट किया जा रहा है। यही वजह है कि अधिकांश इंस्टीट्यूट्स ने यूपीटीयू को एडमिशन ले चुके स्टूडेंट्स की डिटेल नहीं सौपी है।
अभी होने हैं एडमिशन रिक्त सीटों पर क्भ् अगस्त तक एडमिशन प्रोसेस पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। करीब म्0 परसेंट प्राइवेट कॉलेजेज की अधिकांश सीटें रिक्त हैं। ऐसे में इन कॉलेजेज में एडमिशन प्रोसेस पूरा कर क्लास शुरू होने में कम से कम ख्0 दिन तो लग ही जाएगा। ऐसे में कॉलेजेज में सुचारू रूप से ख्0 अगस्त से पहले क्लासेज स्टार्ट नहीं हो पाएंगी।