-डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई का मौका

- वेरिफिकेशन के बाद कर सकेंगे च्वाइस लॉक

BAREILLY: स्टेट के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए आयोजित हो रही यूपीएसईई की काउंसलिंग के तहत ट्यूजडे को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस का अंतिम दिन है। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए सीट लॉक करने के प्रोसेस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का इस फेज में अंतिम अवसर होगा। अब तक जितने भी स्टूडेंट्स ने डॉक्यूमेंट वेरिफाई नहीं कराया है वे करा सकते हैं। स्टेट के 96 और शहर के पांच सेंटर्स पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम चल रहा है। इसके बाद स्टूडेंट्स को च्वाइस लॉक करने का अवसर दिया जाएगा।

24 जून से लॉक करेंगे इंस्टीट्यूट्स

यूपीटीयू के इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसेस 16 जून से स्टार्ट हुआ था। पहले फेज के वेरिफिकेशन के प्रोसेस में 23 जून अंतिम दिन है। यही नहीं 23 जून को स्टूडेंट्स को सभी स्ट्रीम में मौजूदा सीट की स्थिति पता चल जाएगी। ट्यूजडे को यूपीटीयू स्टूडेंट्स के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर देगा। इसके बाद 24 जून से स्टूडेंट्स च्वाइस लॉक कर सकेंगे। इसके लिए उनके मोबाइल पर आईडी पासवर्ड जारी करने का काम जारी है। 26 जून तक च्वाइस लॉक किए जा सकेंगे। च्वाइस लॉक के लिए अभी सभी स्ट्रीम के केवल 35,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स को ही अवसर दिया जाएगा। 28 जून को सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा। जबकि 28 और 29 जून को स्टूडेंट्स फीस जमा कर सीट कंफर्म कर सकते हैं। इसके बाद च्वाइस लॉक का सेकेंड फेज 2 जुलाई से शुरू हो जाएगा। इस दिन सीटों को डिस्प्ले किया जाएगा। 4 जुलाई तक सीट लॉक किया जाएगा। इसके लिए 35,000 रैंक से सभी रैंक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। इनका अलॉटमेंट रिजल्ट 6 जुलाई को आएगा। 6 और 7 जुलाई को वे सीट कंफर्म कर सकेंगे।

Posted By: Inextlive