- टेस्ट की टाइमिंग में बदलाव, सुबह 10 बजे से होगा टेस्ट

BAREILLY: यूपी कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (यूपीसीपीएमटी) के लिए नए सिरे से सभी स्टूडेंट्स को एडमिट का‌र्ड्स इश्यू किए जाएंगे। यूपीसीपीएमटी की वेबसाइट से वे क्भ् जुलाई से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ख्ख् जून को सिटी के 8 सेंटर्स समेत स्टेट के ख्09 सेंटर्स पर यूपीसीपीएमटी कंडक्ट होना था, जिसमें क्.09 लाख स्टूडेंट्स को अपीयर होना था। पर गाजियाबाद में पेपर लीक होने की घटना को देखते हुए टेस्ट रद कर दिया गया था। टेस्ट अब ख्0 जुलाई को कंडक्ट किया जाएगा। सेंटर्स में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

ईमेल और एसएमएस पर भी एडमिट कार्ड

यूपीसीपीएमटी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑर्गनाइज करा रही है। केजीएमयू ने वेबसाइट के अलावा ईमेल के द्वारा भी एडमिट कार्ड भेजेगा। यही नहीं एडमिट कार्ड डिलिवर करने की रिपोर्ट मोबाइल एसएमएस के द्वारा स्टूडेंट्स को दे दी जाएगी। बावजूद इसके यदि किसी स्टूडेंट को एडमिट कार्ड नहीं मिलता है तो वह टेस्ट के दिन सेंटर पर जाकर एसएमएस दिखाकर डुप्लीकेट एडमिट कार्ड बनवा सकता है।

टेस्ट की टाइमिंग हुई चेंज

केजीएमयू ने इस बार टेस्ट की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। पहले यह टेस्ट 9 से क्ख् बजे तक कंडक्ट होता था। अब टेस्ट ख्0 जुलाई को क्0 से क् बजे तक कंडक्ट किया जाएगा। सिटी में श्री राम मूर्ति के दो सेंटर, फ्यूचर, प्रेम प्रकाश गुप्ता, इनवर्टिस, केसीएमटी और महाराजा अग्रसेन और आरबीएमआई के एक-एक सेंटर पर टेस्ट कंडक्ट कराया जाएगा। सेंटर में मोबाइल समेत किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना मना है। सेंटर्स पर जैमर लगाने की भी जोर शोर से तैयारियां हो रही हैं। रिजल्ट ख्9 जुलाई को डिक्लेयर कर दिया जाएगा। साथ ही फ‌र्स्ट फेज की कॉउंसलिंग फ् अगस्त से स्टार्ट कर दी जाएगी।

Posted By: Inextlive