- सुरक्षा को देखते हुए रोडवेज की 59 अनुबंधित बसों में लगेगा वीटीए

-वीटीएस लगाने के लिए मुख्यालय से बरेली आरएम को लेटर प्राप्त हो चुका है

BAREILLY: यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रोडवेज की अनुबंधितत बसें भी अब व्हीकल टै्रकिंग सिस्टम (वीटीएस) से युक्त होंगी। सरकारी बसों के बाद परिवहन निगम ने अनुबंधित बसों को भी वीटीएस से लैस करने की कवायद शुरू कर दी है। वहीं ट्रांसपोरेशन सर्विस इंडेक्स (टीएसआई) की गाडि़यों में भी वीटीएस लगाए जाएंगे, ताकि टीम बसों की प्रॉपर चेकिंग कर रही या नहीं इस बात जानकारी मिल सके।

जल्द लगेगा वीटीएस

बसों में वीटीएस लगाने के संबंध में ट्यूजडे को मुख्यालय से बरेली आरएम एसके शर्मा को लेटर प्राप्त हो चुका है। लेटर में जल्द से जल्द वीटीएस लगाए जाने की बात कही गई है, ताकि सरकारी बसों की तर्ज पर अनुबंधित बसें भी सेफ्टी जोन में आ जाए। बरेली रोडवेज में टोटल बसों की संख्या करीब ब्भ्0 हैं। इनमें से भ्9 अनुबंध्ि1ात बसों में वीटीएस लगाया जाएगा।

पेमेंट भी इसी से होगा

इस सिस्टम के माध्यम से बसों का एग्जेक्ट लोकेशन पता चल सकेगा। ऐसे में कोई भी अनहोनी होने पर तुरंत हेल्प पहुंचायी जा सकती है। ऑफिसर्स ने बताया कि अनुबंधित बसों का पेमेंट भी इसी सिस्टम के जरिए ही होगा, क्योंकि वीटीएस के माध्यम से यह ट्रैस हो सकेगा कि बसों ने टोटल कितने किलोमीटर का सफर तय किया। अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं होने से बस ओनर और ड्राइवर किलोमीटर में हेर-फेर कर गवर्नमेंट को चूना लगा रहे है।

टीएसआई की गाडि़यों में भी

यही नहीं टीएसआई टीम की गाडि़यां भी वीटीएस से लैस होंगी, ताकि विभिन्न रूट्स पर जाकर टीम प्रॉपर बसों की चेकिंग कर रही है या नहीं इस बात का पता चल सके। कई बार ऐसा होता है कि टीम जांच के लिए मौके पर जाती ही नहीं हैं और रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेज देती हैं । रोडवेज के पास 8 टीएसआई की गाडि़यां हैं जिनमें वीटीएस लगने हैं।

अनुबंधित बसों में वीटीएस लगाने के लिए मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस सिस्टम के बाद रोडवेज और पैसेंजर्स को काफी हद तक राहत मिलेगी। बहुत जल्द ही अनुबंधित बसों में भी वीटीएस लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

एसके शर्मा, आरएम, रोडवेज

Posted By: Inextlive