पेपर लीक की भनक लगते ही कैंडिडेट्स ने छोड़ा एग्जाम
BAREILLY: पेपर लीक होने के बाद एग्जाम कैंसिल होने की संभावनाओं के बीच सिटी में यूपीपीसीएस का एग्जाम कंडक्ट कराया गया। हालांकि कैंडिडेट्स और उनके साथ आए अभिभावक पेपर लीक होने की संभावना को लेकर दिनभर पड़ताल करते रहे। दोनों पालियों का एग्जाम खत्म होने के बाद तक कैंडिडेट्स को यह भनक लगने नहीं दी गई कि पेपर कैंसिल हो गया है। इस बीच काफी संख्या में कैंडिडेट्स पहली पाली का एग्जाम देने के बाद सेकेंड पाली में अपीयर हुए ही नहीं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कैंडिडेट्स को एग्जाम कैंसिल होने की भनक लग चुकी थी। एग्जाम कैंसिल होने की कंफर्मेशन मिलने के बाद कैंडिडेट्स और अभिभावकों में मायूसी के साथ आक्रोश भी दिखाई दिया।
एग्जाम सेंटर पर करने लगे क्वेरीपेपर लीक की खबर फैलते ही सिटी में यूपीपीसीएस का एग्जाम देने आए कैंडिडेट्स और उनके अभिभावकों में एग्जाम कैंसिल होने की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। पहली पाली सुबह 9:फ्0 से क्क्:फ्0 बजे तक कंडक्ट की गई। हालांकि लखनऊ में पेपर लीक पहली पाली स्टार्ट होने से पहले ही हो गया था। ऐसे में फर्स्ट पेपर खत्म होने के बाद कैंडिडेट्स और उनके अभिभावक सेंटर पर एग्जाम कैंसिल करने की बाबत क्वेरी करते दिखाई दिए, लेकिन सेंटर पर ऐसी कोई इंफॉर्मेशन नहीं दी गई। सिटी में कंडक्ट हुए एग्जाम के लिए नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर एनपी सिंह ने बताया कि उन्हें इस बाबत कोई इंफॉर्मेशन प्रोवाइड नहीं की गई है। ऐसे में उन्होंने दोनों पालियों का एग्जाम शांतिपूर्वक कंडक्ट कराया।
सेकेंड पाली में एग्जाम छोड़ने की संख्या ज्यादा सिटी के ख्0 सेंटर्स पर एग्जाम कंडक्ट कराया गया। जिन पर एग्जाम के लिए 9,7ब्9 कैंडिडेट्स को अपीयर होना था। फर्स्ट पाली में भ्,9क्9 कैंडिडेट्स प्रजेंट रहे। जबकि अब्सेंट होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या फ्,8फ्0 रही। सेकेंड पाली में अब्सेंट रहने वाले कैंडिडेट्स की संख्या बढ़ गई। इस पाली में भ्,0ब्फ् कैंडिडेट्स प्रजेंट रहे। जबकि अब्सेंट रहने वाले कैंडिडेट्स की संख्या फ्,90म् रही।