-यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए हैं 124 केंद्र, छात्रों की संख्या बढ़कर 1.8 लाख पहुंची

-पिछले साल 1.5 लाख छात्रों के लिए बनाए गए थे 148 केंद्र

बरेली: पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा तो हुआ, लेकिन अफसरों ने परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ाने के बजाए घटा दिया। अफसरों के इस फैसले से ये सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर इतने कम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को कैसे बैठाया जाएगा। हालांकि विभाग के अफसर छात्रों को परेशानी नहीं होने देने की बात कर रहे हैं।

पिछले साल बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 148 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर एक लाख पांच हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। केंद्रों पर छात्र आवंटन अधिक होने के कारण तमाम छात्रों को जमीन पर बैठकर परीक्षा देनी पड़ी थी। फर्नीचर कम पड़ने के साथ ही अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली थी। इस बार स्टूडेंट की संख्या बढ़कर एक लाख आठ हजार पहुंच गई, लेकिन सेंटर्स की संख्या घटाकर 124 कर दी गई। स्टूडेंट बढ़े तो केंद्रों की संख्या कम हुई। ऐसे में स्टूडेंट को कैसे बैठाया जाएगा, यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

-----------

स्टूडेंट्स की संख्या के मुताबिक केंद्रों की संख्या पर्याप्त है। परीक्षा में अव्यवस्था नहीं होगी। छात्र आवंटन सही होगा।

-आशुतोष भारद्वाज, डीआईओएस

Posted By: Inextlive