व्हाट्सएप पर टीचर्स कर रहे पेरेंट्स से अपील, रिजल्ट को पॉजिटिव अप्रोच के साथ करें एक्सेप्ट

पूरे हफ्ते रहेगी टेंशन, आज यूपी बोर्ड रिजल्ट के बाद, 18 मई को आईसीएसई व सीबीएसई रिजल्ट होगा जारी

यूपी बोर्ड के 91 हजार स्टूडेंट्स के भाग्य का फैसला होगा आज

BAREILLY:

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज आ रहा है। चूंकि, बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट बच्चे के बेहतर भविष्य की पहली सीढ़ी माना जाता रहा है, ऐसे में अच्छे रिजल्ट की टेंशन स्टूडेंट्स के साथ उनके पेरेंट्स पर भी हावी है। यूपी बो‌र्ड्स के साथ ही दूसरे बो‌र्ड्स के रिजल्ट आने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा, जिसमें करीब एक लाख बच्चों के भविष्य का फैसला होगा। ऐसे में मनोवैज्ञानिक चेताते है कि पेरेंट्स अपने बच्चे को साइकोलॉजिकल प्रेशर से दूर करें और खुद भी सामान्य रहे। रिजल्ट को एक पॉजिटिवल अप्रोच के साथ एक्सेप्ट करें, क्या रही रिजल्ट से एक दिन पहले लोगों की स्थिति, आइए जाने

डबल प्रेशर में पेरेंट्स

जिन परिवारों में एक से ज्यादा बच्चों ने इस साल बोर्ड एग्जाम दिए हैं, उनमें बोर्ड रिजल्ट को लेकर डबल टेंशन हावी है। कालीबाड़ी निवासी नीरू जायसवाल इन दिनों डबल टेंशन से गुजर रहीं हैं। कारण एक साथ दो बच्चों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार। इनकी बेटी प्राची ने क्ख्वीं जबकि बेटे प्रांजल ने क्0वीं क्लास के एग्जाम्स दिए हैं। इस बाबत नीरू कहती हैं कि क्ख्वीं के रिजल्ट के हिसाब से बेटी का हॉयर स्टडी में एडमिशन होगा, जबकि बेटे के क्0वीं के रिजल्ट के अनुसार ही उसे क्क्वीं में स्ट्रीम मिलेगी। इसलिए थोड़ी टेंशन तो है ही। यहीं टेंशन कर्मचारी नगर की प्रियंका गंगवार के घर भी हैं। इनकी ननद निशा और अनीता का संडे को क्0वीं और क्ख्वीं क्लास का रिजल्ट आ रहा है। ननदों के रिजल्ट पर ये कहती हैं हालांकि दोनों अलग क्लासेस में हैं, लेकिन फिर भी परिवार में लोग रिजल्ट को कंपीयर करने लगते हैं, जिससे बच्चा प्रेशर में आ जाता है। इसलिए ज्यादा टेंशन हो रही है।

टीचर्स व्हाट्सऐप पर दे रहे पेरेंट्स को नसीहत

रिजल्ट की दस्तक के साथ इसके प्रेशर से बच्चों को बचाने के लिए बाकायदा कई स्कूलों ने कमान संभाली है। इसके लिए वर्चुअल व‌र्ल्ड का सहारा लिया जा रहा है। इन स्कूलों के प्रिंसिपल से लेकर स्टाफ ने तक व्हाट्सऐप पर पेरेंट्स को मैसेज भेज रहे हैं, जिसमें इन पेरेंट्स से अपने बच्चे के रिजल्ट को पॉजिटिव अप्रोच के साथ एक्सेप्ट करने की अपील की गई है।

क्ख्:फ्0 बजे तक आएगा रिजल्ट

पहली बार यूपी के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट क्लासेस का रिजल्ट एक साथ अनाउंस किया जा रहा है। यूपी बोर्ड क्षेत्रीय सचिव संजय उपाध्याय के अनुसार दोनों रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर दोपहर क्ख्:फ्0 बजे तक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा। बता दें इस साल यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल क्,0भ्म्0भ् स्टूडेंटस रजिस्टर्ड थे, जिसमें से क्0 फीसदी स्टूडेंट्स ने एग्जाम नहीं दिया। करीब 9क् हजार स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार करेंगे।

मेरे बेटे शिवांकन ने क्ख्वीं के एग्जाम दिए हैं, रिजल्ट को लेकर टेंशन इसलिए ज्यादा है, क्योंकि इस बार सीबीएसई मे मैथ्स और फिजिक्स के पेपर बहुत टफ थे। घर में पॉजिटिव माहौल बनाने की कोशिश कर रहा हूं।

- राकेश माथुर, पेरेंट्स

रिजल्ट को लेकर पॉजिटिव हूं। हालांकि टेंशन तो हो रही है, लेकिन रिजल्ट तो वैसा ही आएगा जैसे पेपर दिए हैं। इसलिए ज्यादा नहीं सोच रही हूं।

- प्राची, स्टूडेंट

बोर्ड क्लास रिजल्ट डेट

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर क्7 मई

आईसीएसई क्ख्वीं क्8 मई

सीबीएसई क्ख्वीं ख्0 मई

Posted By: Inextlive