गवर्नमेंट स्कूल्स का रिजल्ट रहा 'फर्स्ट क्लास'
यूपी बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में गवर्नमेंट और एडेड स्कूल्स का बढि़या परफॉर्मेस
प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले गवर्नमेंट कॉलेजेज के ज्यादा स्टूडेंट्स हुए पास BAREILLY: पिछले एक दशक से यूपी बोर्ड ने अपने रिजल्ट में काफी सुधार किया है। आमतौर पर हार्ड मार्किंग के लिए जाने वाला यूपी बोर्ड अब काफी लीनिएंट हो गया है। हर वर्ष इसके रिजल्ट में काफी ग्रोथ देखने को मिल रही है। बढ़त की इस डगर पर गवर्नमेंट कॉलेजेज ने भी परफॉर्मेस की नई कहानी गढ़ी है। इस बार के रिजल्ट में गवर्नमेंट और एडेड कॉलेजेज परफॉर्मेस के पैमाने पर प्राइवेट कॉलेजेज को भी पीछे छोड़ दिया है। प्राइवेट कॉलेजेज के मुकाबले गवर्नमेंट कॉलेजेज के स्टूडेंट्स कहीं ज्यादा पास हुए हैं। बरेली को ही लीजिए इस बार जीजीआईसी की दीपिका यादव ने डिस्ट्रिक्ट में टॉप कर नई कहानी ही गढ़ दी है। 94% से ज्यादा स्टूडेंट्स पासगवर्नमेंट और एडेड कॉलेजेज के स्टूडेंट्स ने पासिंग पर्सेटेज में प्राइवेट कॉलेजेज को काफी पीछे छोड़ दिया है। आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि गवर्नमेंट और एडेड कॉलेजेज के स्टूडेंट्स सुविधाओं की कमी के बावजूद पढ़ाई में प्राइवेट कॉलेजेज के स्टूडेंट्स से किसी भी स्तर पर कमतर नहीं हैं। इस बार के यूपी बोर्ड के रिजल्ट में गवर्नमेंट कॉलेजेज के 9ब्.77 पर्सेट स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि एडेड कॉलेजेज के 9ब्.फ्8 पर्सेट स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं प्राइवेट कॉलेजेज के पास होने वाले स्टूडेंट्स का आंकड़ा 9क्.फ्0 पर्सेट तक ही पहुंच पाया।
क्फ् प्राइवेट स्कूल्स पर खतरा एजूकेशन डिपार्टमेंट का एक मापदंड है। यदि बोर्ड रिजल्ट में कोई स्कूल ख्0 पर्सेट से कम रिजल्ट लेकर आता है तो उसकी मान्यता पर खतरा मंडराने लगता है। इस मापदंड पर भी गवर्नमेंट और एडेड कॉलेजेज खरे उतरे हैं। स्टेट में कोई भी गवर्नमेंट और एडेड कॉलेज ऐसा नहीं है जिसका रिजल्ट ख्0 पर्सेट से कम है। जबकि इस क्रम में क्फ् प्राइवेट कॉलेजेज शामिल हैं। स्कूल्स स्टेटस स्कूल रजिस्टर्ड अपियर्ड पास पर्सेटेजगवर्नमेंट 97870 9म्8भ्फ् 9क्788 9ब्.77
एडेड क्00क्87ब् 9899भ्क् 9फ्ब्ख्9भ् 9ब्.फ्8 प्राइवेट क्8फ्7ख्9ब् क्7870म्8 क्म्फ्क्म्78 9क्.फ्0 ख्0 पर्सेट से कम रिजल्ट वाले स्कूल स्कूल टोटल स्कूल ख्0 पर्सेट से कम रिजल्टगवर्नमेंट म्ख्7 0
एडेड ब्0म्फ् 0 प्राइवेट 7क्फ्9 क्फ्