ई-बसों का रास्ता रोक रहे मनचाहे स्टॉपेज
बरेली (ब्यूरो)। स्मार्ट होते शहर में ऑटो और ई-रिक्शा के मनचाहे स्टॉपेज के कारण पब्लिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि सवारी बैठाने की होड़ में ऑटो और ई-रिक्शा चालक रोड पर चलने वाले अन्य लोगों की परवाह भी नहीं कर रहे हैैं। यह स्थिति तब बनी हुई है जब जिम्मेदारों की ओर से सिटी का टै्रफिक सिस्टम एडवांस होने की बात कही जा रही है। दावा किया जाता है कि आईसीसीसी से शहर में हर तरफ निगरानी रखी जा रही है।
लगाया गया डिवाइडर
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए समस्या पैदा कर रहे ऑटो और ई-रिक्शा, ई-बसों के सफर मेें भी दिक्कतें उत्पन्न कर रहे हैैं। ई-बस से जुड़े कर्मचारी बताते हैैं कि जंक्शन पर ई-बस के रूट पर ऑटो और ई-रिक्शा की लंबी कतार लगी रहती है। ऐसे में बस को भी वहां से गुजरने के लिए काफी समय लगता है। साथ ही अब जंक्शन रोड पर रेलिंग डिवाइडर लगा दिया गया है। इससे एक साइड अगर ऑटो रोक दिया जाए तो वहां से बस का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। यहां स्थिति सैटेलाइट, चौपुला चौराहा पर भी बनी हुई है। यहां रोड किनारे इतने अधिक वाहन खड़े रहते हैं कि ई-बस को रोड किनारे रोकने के लिए स्पेस नहीं मिल पाता है। ई-बस ड्राइवर बताते हैैं कि अगर ऑटो चालकों से वाहन इधर-उधर हटाने के लिए कहा जाए तो वे बहस तक करने लगते हैैं। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैैं। सिटी में विभिन्न चौराहों पर पैसेंजर्स की सु विधा के लिए यात्री शेड बनाए गए थे। अब न तो यहां यात्री मिलते हैैं और न ही यहां सवारी वाहन रुकते दिखते हैैं। क्योंकि कई शेड के नीचे लोगों ने दुकान खोल रखी है तो कहीं पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
बरेली जंक्शन चौराहा पर पुलिस चौकी होने के बाद भी यहां पूरे दिन जाम की स्थिति बनती रहती है। पुलिस वालों की नाक के नीचे ऑटो और ई-रिक्शा चालक संकरी रोड किनारे वाहन खड़े कर सवारी बैठा रहे हैैं। संकरी जगह होने के कारण फ्राइडे शाम को भी थोड़ी-थोड़ी देर के लिए यहां जाम लगता रहा और पास की चौकी में तैनात पुलिस तमाशबीन बनी नजर आई।
केस-02 : रास्ता कर दिया ब्लॉक
चौपुला चौराहा पर शाम को ऑटो रिक्शा की लंबी कतार लगी रहती है। यहां पैसेंजर शेड भी बना हुआ है, जोकि पूरी तरह से निष्प्रयोज्य है। इसके आगे ही ऑटो और ई-रिक्शा चालक राहगीरों का इंतजार करते रहते हंंै। रास्ते में लाइन से ऑटो लगे होने से अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही इससे ट्रैफिक भी प्रभावित होता है।