पुलिस के सोशल एकाउंट पर 'अनसोशल' एलीमेंट
कहीं पर पार्टी का प्रचार तो कहीं आपत्तिजनक पोस्ट
कोई नहीं इन पोस्ट और टैगिंग पर लगा रहा लगाम BAREILLY: पुलिस के आला अधिकारियों के सोशल साइट्स पर एकाउंट पब्लिक फ्रेंडली होने के लिए ओपन किए गए थे, ताकि लोग इस मीडियम के जरिए भी अपनी परेशानी पुलिस से शेयर कर सकें। लेकिन इन एकाउंट पर लोग इतने ज्यादा फ्रेंडली हो गए हैं कि कोई इन पर कुछ भी पोस्ट या टैग कर दे रहा है। किसी एकाउंट में एक पार्टी का प्रचार किया जा रहा है तो किसी में अश्लील पोस्ट पड़ी है। इससे साफ है कि सिर्फ दिखाने के लिए एकाउंट ओपन कर दिए गए हैं। इनकी ठीक से मॉनीटरिंग ही नहीं की जा रही है। ऐसे में इन एकाउंट से पब्लिक की हेल्प तो बेमानी ही होगी। प्रोफाइल चेंज करने में देरी नहींसबसे पहले बात पुलिस कप्तान यानी एसएसपी के फेसबुक एकाउंट से ही करते हैं। एसएसपी के एकाउंट ओपन हुए डेढ़ साल हो गए हैं लेकिन शायद ही कभी एकाउंट सही से ऑपरेट किया गया होगा। इस एकाउंट को ऑपरेट करने का जिम्मा पीआरओ सेल का है। इन्होंने एसएसपी चेंज होते ही नए एसएसपी का प्रोफाइल फोटो तो चेंज कर दिया लेकिन एकाउंट में क्या पोस्ट और टैग हो रहा है इसे देखने की जहमत नहीं उठाई। शायद यही वजह है कि एकाउंट पर कोई कुछ भी पोस्ट और टैग कर दे रहा है।
मिशन-ख्0क्7 का हो रहा प्रचार एसएसपी के एकाउंट पर लास्ट अपडेट क्7 अक्टूबर को हुई, जब पुराने एसएसपी की जगह नए एसएसपी का प्रोफाइल पिक चेंज किया गया। इसके बाद ख्0 अक्टूबर को इस एकाउंट पर राजा प्रियव्रत प्रताप ने एक पोस्ट डाली। इस पोस्ट में सीधे-सीधे सत्ताधारी पार्टी का प्रचार किया जा रहा है। पोस्ट में पार्टी के मुखिया और नेताओं के भी फोटो लगे हुए हैं। इसमें पार्टी से लोगों को जोड़ने के साथ-साथ ख्0क्7 विधानसभा चुनाव के मिशन पर लगने के बारे में लिखा है। इस पोस्ट को अपडेट हुए पूरा एक सप्ताह हो गया लेकिन किसी की भी इस पर नजर नहीं पड़ी। यहां तो 'अश्लील ट्रैफिक' हैएसएसपी के बाद नंबर आया एसपी ट्रैफिक के एकाउंट को चेक करने का पर जैसे ही एकाउंट पर गए तो वहां 'अश्लील ट्रैफिक' मिला। करीब म् महीने पहले खोले गए इस फेसबुक एकाउंट के साथ ट्रैफिक पुलिस का एक पेज भी क्रिएट किया गया था। ट्रैफिक पुलिस के इस प्रयास को पब्लिक ने भी हाथों-हाथ लिया। ट्रैफिक प्रॉब्लम से जुड़े सुझाव दिए लेकिन अब इस एकाउंट पर भी कोई कुछ भी पोस्ट कर रहा है। संडे को एकाउंट पर समीर शर्मा ने एक ऐसी पोस्ट टैगी की , जिसे सार्वजनिक साइट पर डालना सही नहीं है। इस पोस्ट को आपत्तिजनक और अश्लील पोस्ट भी कह सकते हैं।
सिर्फ एकाउंट ओपन कर छोड़ दिया हाईटेक होती लाइफ में साइबर क्राइम से हर कोई परेशान है। इन साइबर क्रिमिनल्स से बचने के लिए एसपी क्राइम ने भी साइबर सेल बरेली का एकाउंट ओपन किया। शुरुआत में कई अवेयरनेस से जुड़ी पोस्ट भी अपडेट की गई लेकिन यह एकाउंट भी अन्य एकाउंट की तरह ही ऑपरेट होने लगा। इस एकाउंट पर अवेयरनेस पोस्ट करीब डेढ़ महीने पहले क्फ् अगस्त को की गई थी। हां ख्फ् अक्टूबर को भी एक पोस्ट की गई लेकिन यह दीपावली की शुभकामनाओं से संबंि1धत है। इनका भी कुछ यही हालअगर डीआईजी रेंज की बात करें तो फेसबुक पर क्लिक करने पर दो एकाउंट दिखाई देते हैं। एक एकाउंट पुराना है जिसे डीआईजी मीना के वक्त ओपन किया था। डीआईजी मीना बरेली में अब आईजी बनकर आ गए हैं लेकिन अभी तक एकाउंट बंद ही नहीं किया गया। दूसरा एकाउंट चालू तो है लेकिन रेंज ऑफिस से इसे भी ठीक से ऑपरेट नहीं कर रहा। इस एकाउंट पर भी कोई कुछ भी पोस्ट और टैग कर दे रहा है।