- फेल स्टूडेंट्स को मेन एग्जाम के लिए अलग से भरना होगा फॉर्म

- मेन एग्जाम के साथ ही होगा इनका एग्जाम

BAREILLY: फिजिकल एजुकेशन एंड स्पो‌र्ट्स और एनवायरमेंट सब्जेक्ट में फेल स्टूडेंट्स के लिए आरयू अलग से एग्जाम फॉर्म भरवाने जा रहा है। यह फॉर्म भी ऑनलाइन ही भरा जाएगा। मेन एग्जाम के साथ ही यह एग्जाम भी कंडक्ट कराया गया। लेकिन मेन एग्जाम का फॉर्म भराए जाने के साथ इनके फॉर्म नहीं भराए गए। अब केवल इन दो सब्जेक्ट्स के लिए अलग से वेबसाइट ओपन की जा रही है। यूजी कोर्सेज के दौरान तीन वर्ष में एक बार एनवायरमेंट का एग्जाम क्लियर करना होता है। इसके मा‌र्क्स टोटल में नहीं जुड़ते। वहीं फिजिकल एजुकेशन एंड स्पो‌र्ट्स में भी यही नियम लागू होता है। इन एग्जाम्स को क्लियर किए बिना स्टूडेंट्स को डिग्री और माइग्रेशन समेत अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स नहीं दिए जाते।

क्9 जनवरी से भरे जाएंगे फॉर्म

आरयू के रजिस्ट्रार एके सिंह ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म क्9 जनवरी से भरे जाएंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट ख्भ् जनवरी है। वहीं बैंक में चालान जमा करने की लास्ट डेट ख्9 जनवरी निर्धारित कर दी है। भरे गए फॉर्म को कॉलेज में जमा करने की लास्ट डेट फ्क् जनवरी है। जबकि कॉलेज की तरफ से यूनिवर्सिटी में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट फ् फरवरी है।

जरूरी इंफॉर्मेशन

ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त स्टूडेंट्स को फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड, जिस ईयर में भी फेल हुआ है रोल नम्बर पूर्व वाला ही भरना होगा। यदि कोई स्टूडेंट एक से अधिक कक्षाओं में फिजिकल एजुकेशन के पेपर में फेल हुआ है तो उसे हर ईयर का अलग से फॉर्म भरना होगा। जबकि फिजिकल एजुकेशन के लिए स्टूडेंट्स थर्ड ईयर के रोल नम्बर के आधार पर फॉर्म फिल करेंगे। यदि कोई दोनों ही पेपर में फेल है तो उसे एक ही फॉर्म पर दोनों पेपर को मेंशन करना होगा।

Posted By: Inextlive