-

BAREILLY: आरयू के नवीन छात्रावास में हुए रैगिंग के मामले में आरोपी बीफार्मा स्टूडेंट विष्णु कुमार पर फ्राइडे को रैगिंग के तहत आरोप तय कर दिए गए। फ्राइडे को वह अनुशासन समिति के समक्ष पेश हुआ। उसने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसने किसी भी प्रकार की रैगिंग नहीं की। बस उससे यह गलती हुई कि हॉस्टल में बिना पीछे इंट्री कर गया। उसने बताया कि दिन में वह एक स्टूडेंट को दवाई दिलाने गया था। रात में उसके पास फोन आया, उसके बाद वह हॉस्टल में गया। उसने बताया कि हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने भी ऐसी कोई कंप्लेन नहीं कि जिससे लगे कि वहां रैगिंग हुई। विष्णु कुमार मेंस ब्वॉयज हॉस्टल का रहने वाला था। उसे हॉस्टल के वार्डन व प्रॉक्टर ने स्टूडेंट्स की रैगिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था।

भ्,000 रुपए जुर्माना के साथ बहिष्कार

विष्णु को पहले ही हॉस्टल से निष्कासित किया जा चुका है। सुनवाई के बाद अनुशासन समिति ने उसके उपर भ्,000 रुपए आर्थिक दंड की संस्तुति की है। वहीं उसे कैंपस के किसी भी सामाजिक व सांस्कृतिक सामारोह में शिरकत करने नहीं दिया जाएगा। फ्यूचर में यदि वह ऐसे एक्टिविटी में लिप्त पाया जाता है तो उसे यूनिवर्सिटी से भी निष्कासित कर दिया जाएगा। अनुशासन समिति ने अपनी संस्तुति को वीसी को फॉवर्ड कर दिया है। वीसी के मुहर के बाद कार्रवाई अमल की जाएगी।

Posted By: Inextlive