आरयू ने जारी किए मैनुअली रोल नम्बर
BAREILLY: मेन एग्जाम्स के लिए जिन स्टूडेंट्स के एग्जाम फॉर्म मैनुअली भरवाए गए थे आरयू ने उनके रोल नम्बर जारी कर दिए हैं। आरयू ने फ्राइडे को इनका रोल नम्बर जारी कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। करीब क्म्फ् रोल नम्बर जारी किए हैं। ये वे स्टूडेंट्स थे जिनकी मार्कशीट समय पर नहीं आई थी। इन्होंने फॉर्म भरने का टाइम पीरियड निकल जाने के बाद मैनुअली फॉर्म भरा था।
छूटे हुए स्टूडेंट्स के भी जारी होंगे रोल नम्बरमेन एग्जाम्स से पहले इन दिनों कॉलेजेज में प्रैक्टिकल एग्जाम्स कंडक्ट कराए जा रहे हैं। काफी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिनके रोल नम्बर जारी नहीं हुए हैं। आरयू ऐसे छूटे हुए स्टूडेंट्स के रोल नम्बर जारी करेगा। दरअसल फॉर्म के ऑनलाइन वेरीफिकेशन में गड़बड़ी होने के चलते इनका फॉर्म वेरीफाई नहीं हो पाया। जिसके चलते इन स्टूडेंट्स के रोल नम्बर जारी नहीं हुए हैं। अकेले बीसीबी में करीब फ्भ् स्टूडेंट्स हैं जिनके रोल नम्बर जारी नहीं हुए हैं। ऐसे स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल एग्जाम न देने से परेशान हैं। आरयू इन सभी के रोल नम्बर जारी करेगा। आरयू ने कॉलेजेज से ऐसे स्टूडेंट्स की लिस्ट मंगाई है। ताकि उनके फॉर्म का मिलान कर रोल नम्बर जारी किया जा सके।