-आरयू की लापरवाही की सजा भुगत रहे स्टूडेंट्स

-मार्कशीट में सुधार के लिए काट रहे आरयू के चक्कर

BAREILLY: स्टूडेंट्स लाख कोशिशें कर लें, लेकिन आरयू के चंगुल से निकल नहीं सकते। कोई स्टूडेंट अपनी तरफ से कितनी भी सतर्कता बरत ले, आरयू कोई ना कोई लापरवाही कर ही देता है। फिर शुरू होता है आरयू की गलती को सुधारने के लिए स्टूडेंट्स की दौड़। इस ऑफिस से उस ऑफिस तक। हालिया प्रकरण में आरयू ने जारी किए मार्कशीट में उस सब्जेक्ट के भी मा‌र्क्स दे दिए, जिसको स्टूडेंट्स ने लिया ही नहीं और जिसमें एग्जाम दिया वह सब्जेक्ट ही गायब है। अब स्टूडेंट्स मार्कशीट में सुधार के लिए आरयू के चक्कर काट रहे हैं।

लॉ की मार्कशीट में गड़बडि़यां

लॉ के फिफ्थ सेमेस्टर की मार्कशीट में बड़े पैमाने पर गड़बडि़यां मिल रही हैं। हाल ही में आरयू ने यह मार्कशीट जारी किए हैं। अधिकांश गड़बडि़यां ऐसी हैं जिसको लेकर स्टूडेंट्स हैरान हैं। स्टूडेंट्स ने जिन सब्जेक्ट को ऑप्ट किए हैं उनके नाम मार्कशीट से गायब हैं, जबकि जो उन्होंने पढ़े ही नहीं उसके मा‌र्क्स दे दिए गए हैं। एक स्टूडेंट ने बताया कि मार्कशीट में भ् सब्जेक्ट के मा‌र्क्स दिए हैं। उन्होंने साइबर लॉ सब्जेक्ट भी ऑप्ट किया था, लेकिन अब जो मार्कशीट मिली है उसमें से साइबर लॉ सब्जेक्ट गायब है। उसके स्थान पर व्हाइट कॉलर क्राइम सब्जेक्ट लिखा हुआ है। उसके मा‌र्क्स भ्ब् दिए गए हैं, जबकि उसने यह सब्जेक्ट फॉर्म में भरा ही नहीं। स्टूडेंट को मिले एडमिट कार्ड से भी प्रूव होता है कि गलती आरयू की है। काफी संख्या में स्टूडेंट्स की मार्कशीट में यह गड़बडि़यां आई हैं।

अब काट रहे हैं चक्कर

गलती आरयू की तरफ से हुई और स्टूडेंट्स इसे ठीक कराने के लिए चक्कर काट रहे हैं। स्टूडेंट्स को डुप्लीकेट मार्कशीट ईश्यू की जाएगी। हालांकि स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड देखकर आरयू के एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट ने अपनी गलती तो मानी, लेकिन इसकी सजा स्टूडेंट्स को ही भुगतनी पड़ेगी। कई जगहों पर चक्कर लगाकर और शुल्क जमा करने के बाद ही स्टूडेंटस को डुप्लीकेट मार्कशीट दी जाएगी।

Posted By: Inextlive