BAREILLY: नए सेशन से यूनिवर्सिटी की करीब ख्भ् से ज्यादा कोर्सेज की फीस महंगी हो जाएगी। ट्यूजडे को कंडक्ट की गई आरयू की वित्त समिति की मीटिंग में ख्भ् कोर्सेज की फीस निर्धारित कर दी गई है। ये सभी कोर्सेज सेल्फ फाइनेंस के हैं। किसी के सेमेस्टर वाइज फीस निर्धारित की गई तो किसी की इयर्ली। जिन कोर्सेज की फीस निर्धारित की गई है उसमें बीबीए, बीसीए, बीएड, बीलिब, बीपीएड, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी कम्प्यूटर साइंस, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी, एलएलबी, एमएड, एमएसडब्ल्यू, एलएलबी, एमएससी एग्रीकल्चर, एमएससी इंडस्ट्रीयल केमेस्ट्री शामिल हैं। इन कोर्सेज की एग्जामिनेशन फीस, डेवलपमेंट फीस और स्पो‌र्ट्स फीस निर्धारित की गई है। आरयू ने करीब क्07 करोड़ रुपए का बजट पारित किया है। फ्0 मार्च को कार्यपरिषद की डेट निर्धारित की गई है।

सप्लीमेंट्री एग्जाम 8ख्भ् रुपए

आरयू ने सप्लीमेंट्री एग्जाम की फीस निर्धारित कर दी गई है। अब स्टूडेंट्स से 8ख्भ् रुपए प्रति पेपर के हिसाब से सप्लीमेंट्री फीस वसूली जाएगी। इसके साथ ही पीएचडी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल की फीस भी निर्धारित कर दी गई है। जो स्टूडेंट्स म् महीने का कोर्स वर्क कर रहे हैं उनसे हॉस्टल की फीस एकमुश्त म्,000 रुपए वसूली जाएगी।

Posted By: Inextlive