-आधे घंटे तक चली मारपीट में किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की

-आरयू कैंपस में एक स्टूडेंट को तीन युवकों ने जमकर पीटा

BAREILLY: आरयू कैंपस की अंदरूनी सुरक्षा व्यवस्था पर एक फिर सवाल उठने लगे हैं। फ्राइडे को एग्जाम देने आए होटल मैनेजमेंट के एक स्टूडेंट को तीन स्टूडेंट्स ने जमकर पिटाई की। पहले क्लास में मारा जब वह भागने लगा तो उसे विभाग में गिराकर लाठी-डंडों से मारा। करीब आंधे घंटे तक यह सीन चलता रहा। वहां मौजूद किसी ने ना उसे बचाने की कोशिश की और ना ही कैंपस में मौजूद प्राइवेट गा‌र्ड्स उसे बचाने आए। चीफ प्रॉक्टर के साथ जब तक गार्ड पहुंचे तीनो आरोपी स्टूडेंट भाग चुके थे। यूनिवर्सिटी की तरफ से थाना बारादरी में मारपीट की एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

मामला छेड़खानी को लेकर शुरू हुआ

पूरा मामला छेड़खानी को लेकर बताया जा रहा है। रोहित राठौर आरयू का बीएचएम थर्ड सेमेस्टर का स्टूडेंट है। फ्राइडे को वह अपनी बहन के साथ सेमेस्टर एग्जाम देने ग्रीन पार्क से कैंपस आ रहा था। रास्ते में नरेंद्र पटेल जो आरयू का पूर्व छात्र रह चुका है, उसने रोहित की बहन पर छींटाकशी की। जिसको लेकर दोनों में जमकर गालीगलौज हुई।

एग्जाम के दौरान हुई मारपीट

रोहित एग्जाम दे ही रहा था कि इतने में नरेंद्र पटेल अपने दोस्तों हारून और आलोक यादव के साथ आ धमका। हारून कैंपस का ही स्टूडेंट और आलोक पूर्व छात्र रह चुका है। तीनों ने उसे एग्जाम रूम में ही पीटना शुरू कर दिया, जिससे रोहित के सिर पर काफी गंभीर चोटें आई हैं।

वॉकी-टॉकी न आया काम

आधे घंटे तक यह सबकुछ चलता रहा। इससे पहले चीफ प्रॉक्टर प्रो। वीपी सिंह और कैंपस के सुरक्षा गार्ड पहुंचते तीनो आरोपी कैंपस से भाग निकले। अधिकांश गार्ड के पास वॉकी-टॉकी है, ताकि वे एक-दूसरे से कॉन्टेक्ट में रहे। लेकिन यहां पर सारी व्यवस्था धरी के धरी रह गई। प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि तीनों को कैंपस में घुसने से प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही सुरक्षा प्रभारी को एफआईआर दर्ज कराने के लिए भी कह दिया गया है।

Posted By: Inextlive