- 31 दिसम्बर हुई अप्लाई करने की समय सीमा

- 1 अप्रैल से लागू होनी थी ग्रेडिंग व्यवस्था

BAREILLY: नैक से ग्रेडिंग न कराने वाली यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज को यूजीसी ने बड़ी राहत दी है। पूर्व में यूजीसी ने ग्रेडिंग न कराने वाले कॉलेजेज और यूनिवर्सिटीज की ग्रांट को रोकने का फरमान जारी किया था। नया सेशन क् अप्रैल से शुरू होने पर बिना ग्रेड वाले एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को पुरानी ग्रांट से तो हाथ धोना पड़ता ही साथ ही नई ग्रांट के लिए भी कोई प्रोजेक्ट अप्रूव नहीं होता। यूजीसी ने अब इसमें थोड़ी राहत दी है। ग्रेड के लिए अप्लाई करने की कुछ महीनों की छूट दे दी है।

ख्0क्ख् में किया था कंपलसरी

यूजीसी ने वर्ष ख्0क्ख् के रेगुलेशन में बदलाव करते हुए सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज के लिए नैक का मूल्यांकन कंपलसरी कर दिया था। इसके तहत यूजीसी ने नोटिस जारी कर सभी को क् जून ख्0क्ब् तक नैक में अप्लाई करने का निर्देश दिया था। अप्लाई न करने वाले इंस्टीट्यूशंस की आगामी सत्र से ग्रांट रोकने और किसी भी नए प्रोजेक्ट के लिए ग्रांट न देने का फरमान जारी ि1कया था।

फ्क् दिसम्बर तक कर सकते हैं अप्लाई

यूजीसी ने कॉलेजेज व यूनिवर्सिटीज को बड़ी राहत देते हुए मूल्यांकन के लिए अप्लाई करने की डेट बढ़ा दी है। जिन्होंने अभी तक मूल्यांकन नहीं कराया है और अप्लाई भी नहीं किया है, वे फ्क् दिसम्बर तक अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही यूजीसी ने यह नोटिस भी जारी किया है कि इसके बाद भी यदि कोई कॉलेज और यूनिवर्सिटी ग्रेडिंग नहीं कराते हैं तो नेक्स्ट ईयर से उसकी ग्रांट रोक दी जाएगी।

Posted By: Inextlive