आरयू मेन एग्जाम्स की स्कीम डिक्लेयर
- यूजी के 9 मार्च और पीजी के एग्जाम्स 10 मार्च से
- आरयू ने अपनी वेबसाइट पर स्कीम किया अपलोड > BAREILLY: आरयू ने यूजी व पीजी कोर्सेज के मेन एग्जाम्स की स्कीम डिक्लेयर कर दी है। ट्यूजडे शाम को स्कीम आरयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। साथ ही इसे सभी कॉलेजेज को अपने कैंपस में डिस्पले करने के निर्देश दे दिए गए हैं। बीए, बीकॉम और बीएससी के एग्जाम्स 9 मार्च से ख्फ् मई तक कंडक्ट किए जाएंगे। जबकि एमएससी, एमए और एमकॉम के एग्जाम्स क्0 मार्च से शुरू होंगे और क्0 मई को खत्म हो जाएंगे। आरयू स्कीम को फाइनल मानकर चल रहा है हालांकि उसने इसे फिलहाल टेंटेटिव करार दिया है। जरूरत पड़ने पर बाद कुछ सब्जेक्ट्स के शेड्यूल में चेंज भी किए जा सकते हैं। एकसाथ शुरू हो रहे हैं एग्जाम्सआरयू इस बार मूल्यांकन प्रक्रिया को जल्द शुरू कराना चाहता है। ताकि रिजल्ट टाइम पर तैयार हो सके। इस बार बीए, बीकॉम आरै बीएससी के एग्जाम्स एक साथ शुरू किए गए हैं। बीकॉम और बीएससी के एग्जाम्स पहले ही खत्म करा दिए जाएंगे। वहीं बीए के सब्जेक्ट्स ज्यादा होने के चलते अंतिम दिन कंडक्ट किए जाएंगे। हालांकि इससे स्टूडेंट्स संख्या को लेकर कॉलेजेज में दिक्कत आ सकती है। एक समय पर बीए, बीकॉम और बीएससी के एग्जाम्स होने की वजह से बरेली कॉलेज में स्टूडेंट्स को बैठाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।
बीकॉम फाइनेंशियल की भी स्कीम डिक्लेयर आरयू ने बीकॉम फाइनेंशियल सर्विसेस फर्स्ट समेस्टर के एग्जाम की भी स्कीम डिक्लेयर कर दी है। एग्जाम भ् फरवरी से क्क् फरवरी तक सुबह क्0 बजे से क् बजे तक कंडक्ट किया जाएगा।