बरेली लोकसभा सीट पर बसपा से मिला टिकट, कार्यकर्ता सम्मेलन में ऐलान

सपा पर साधा निशाना, भाजपा-कांग्रेस पर सपा से गठजोड़ का आरोप

BAREILLY: आगामी लोकसभा चुनाव में बरेली संसदीय सीट से बसपा ने उमेश गौतम पर अपना दांव लगा दिया है। थर्सडे को तुलसी नगर मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा विधायक मुनकार अली ने इसका ऐलान किया। लोकसभा सीट का टिकट मिलते ही हाथी पर सवार हुए उमेश गौतम ने इस मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती, सम्मेलन में मौजूद बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र और म् हजार से ज्यादा बसपाईयों का शुक्रिया अदा किया। उमेश गौतम ने एक तजुर्बेकार पॉलिटिशियन की तरह बिना नाम लिए पूर्व भाजपा सांसद संतोष गंगवार और मौजूदा कांग्रेसी सांसद प्रवीण सिंह ऐरन पर विकास के मुद्दे पर जमकर हमले भी किए। सम्मेलन में इंजीनियर अनीस अंसारी को बरेली लोकसभा क्षेत्र का इंचार्ज बनाए जाने के साथ ही एक दर्जन से ज्यादा के बसपा में शामिल होने की घोषणा भी की गई।

निशाने पर खूब रही सपा

लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन के आगाज से लेकर अंजाम तक सपा सरकार ही बसपाई नेताओं के मुख्य निशाने पर रही। दो साल के दौरान सपा सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोलते हुए मीरगंज से बसपा विधायक सुल्तान बेग ने मोर्चे की शुरुआत की। बसपा विधायक ने सपा सरकार में सूबे में बढ़ी गुंडागर्दी, अराजकता, जमीनी कब्जे, दंगों और पुलिस-प्रशासन पर दबाव बढ़ने की बात कही। वहीं बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने भी मंच से अपने चुनावी तीर छोड़ते हुए समाजवादी सरकार को अराजकतावादी तक करार दिया। साथ ही भाजपा व कांग्रेस पर सपा के साथ गठजोड़ करने के आरोप लगाए।

मुस्लिम वोटर्स डाले डोरे

नए बसपाई कैंडीडेट को चुनाव में जीताने की अपील के साथ ही बसपा नेताओं ने सम्मेलन में मुस्लिम वोटर्स को भी जमकर लुभाने की कोशिश की। बसपा विधायकों ने सपा सरकार पर विधानसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम वोटर्स से वादा खिलाफी के आरोप लगाए। विधायक सुल्तान बेग ने मुस्लिमों को क्8 फीसद रिजर्वेशन दिए जाने, जेलों में बंद बेकसूर मुसलमानों को रिहा करने और मुजफ्फर दंगों के मुद्दों पर जमकर कोसा।

सम्मेलन में रहा गल्सर् का ग्लैमर

बसपा का लोकसभा कार्यकता सम्मेलन कई मायनों में अलग चुनावी इवेंट साबित हुआ। डी जोन की सेफ्टी में बना मंच और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बसपा वॉलटिंयर्स फोर्स की मुस्तैदी के साथ ही सम्मेलन में ग‌र्ल्स और महिलाओं का ग्लैमर भी दिखा। उमेश गौतम को हाथी पर सवार होते देखने को इंवर्टिस यूनिवर्सिटी के सैंकड़ों स्टूडेंट्स व महिलाएं इस मौके पर मौजूद रहे। बरेली में अब तक हुई तमाम चुनावी रैलियों व सम्मेलनों में यह पहला मौका था जब इतनी बड़ी तादाद में ग‌र्ल्स व महिलाओं ने शिरकत करने में इंट्रेस्ट दिखाया हो। हालांकि दो घंटे देर से शुरू हुए सम्मेलन में कई ग‌र्ल्स इंतजार करते हुए झपकियां लेने से खुद को रोक न सकी।

Posted By: Inextlive