-स्टडेंट्स को करियर बनाने में नहीं होगी परेशानी

BAREILLY: सीबीएसई के स्टूडेंट्स को अब यूनिवर्सिटी और कॉलेजेज में एडमिशन लेने में प्रॉब्लम नहीं आएगी। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने सीबीएसई के करीब क्फ् कोर्सेज को रिकगनीशन दे दी है। ये वो कोर्सेज हैं जिन्हें सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स इलेक्टिव सब्जेक्ट्स के रूप में अपनाते हैं। यूजीसी के डिप्टी सेक्रेट्री डॉ। शकील अहमद ने इन कोर्सेज की लिस्ट बताते हुए सभी यूनिवर्सिटीज को निर्देश दिया है कि वे अपने यहां भी इनकी लिस्टिंग कर लें, ताकि जब स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए इन कोर्सेज का आधार बनाएं तो उन्हें किसी तरह की प्रॉब्लम ना फेस करनी पड़े।

सीबीएसई में हैं क्फ् इलेक्टिव सब्जेक्ट्स

सीबीएसई बोर्ड में इंटर लेवल पर क्फ् इलेक्टिव सब्जेक्ट्स की भी पढ़ाई होती है। स्टूडेंट्स मेन सब्जेक्ट्स के साथ इन सब्जेक्ट्स को भी ऑप्ट करते हैं। कई स्टूडेंट्स पहले से ही फोकस रहते हैं कि क्ख् वीं के बाद उन्हें किस फील्ड में जाना है। इसी के आधार पर वे इलेक्टिव सब्जेक्ट्स की भी पढ़ाई करते हैं, जिससे वे जल्द ही अपनी करियर की राह तय कर सकें। ये सभी प्रोफेशनल कोर्सेज हैं।

एडमिशन में होती है परेशानी

अधिकांश स्टूडेंट्स अपने इंट्रेस्ट के अनुसार जब यूजी लेवल पर खास कोर्सेज में एडमिशन लेते हैं तो वे इलेक्टिव सब्जेक्ट्स का आधार बनाकर अप्लाई करते हैं। लेकिन कई यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज इंटर के बाद इन कोर्सेज के आधार पर यूजी में एडमिशन देने से मना कर देते हैं। वे मेन आर्ट, कॉमर्स, और साइंस के मेन कोर्सेज के आधार पर ही एडमिशन देते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को स्पेशल सब्जेक्ट्स में एडमिशन लेने में काफी प्रॉब्लम्स को सामना करना पड़ता है।

सीबीएसई ने लिखा लेटर

इलेक्टिव सब्जेक्ट्स पढ़ने के बाद भी जब स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने में प्रॉब्लम हुई तो बोर्ड ने इस संबंध में कदम उठाया। बोर्ड की एकेडमिक्स, रिसर्च ट्रेनिंग और इनोवेशन की डायरेक्टर डॉ। साधना पाराशर ने यूजीसी के सेक्रेट्री को पत्र लिखकर इस प्रॉब्लम से अवगत कराया। उन्होंने सभी क्फ् इलेक्टिव कोर्सेज की लिस्ट सौंप कर यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज में एडमिशन के लिए रिकगनिशन देने की अपील की। यूजीसी ने उनकी इस अपील को स्वीकार करते हुए सभी यूनिवर्सिटीज को निर्देश जारी किया है।

ये हैं इलेक्टिव कोर्सेज

- नॉलेज ट्रेडिशन एंड प्रैक्टिसेज ऑफ इंडिया

- लीगल स्टडीज

- ह्यूमन राइट्स एंड जेंडर स्टडीज

- थिएटर स्टडीज

- एनसीसी

- हेरीटेज क्राफ्ट्स

- ग्राफिक डिजाइन

- क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन स्टडीज

- फंक्शनल इंग्लिश

- आंत्रप्रेन्योरशिप

- बायोटेक्नोलॉजी

- फैशन स्टडीज

- मास मीडिया स्टडीज

Posted By: Inextlive