फतेहगंज पूर्वी स्कूल से घर आ रही स्कूटी सवार शिक्षिकाओं को वेडनसडे को बस ने टक्कर मार दी. हादसे में घायल एक शिक्षिका ने हॉस्पिटल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरी ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

बरेली (ब्यूरो)। फतेहगंज पूर्वी स्कूल से घर आ रही स्कूटी सवार शिक्षिकाओं को वेडनसडे को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल एक शिक्षिका ने हॉस्पिटल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरी ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

स्कूल से आ रही थी घर
थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय निवडिया की शिक्षामित्र पंकज गौड़ और अनुदेशक रुचि पांडे वेडनसडे को छुट्टी के बाद स्कूल से घर आ रहे थे। रास्ते में सड़क पार करते समय शाहजहांपुर की ओर से आ रही बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौजूद लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा दिया। शिक्षामित्र पंकज गौड़ ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी शिक्षिका की हालत गंभीर थी देर रात इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गइ.बता दें कि पंकज गौड़ नगर की लेखपाल कॉलोनी की रहने वाली हैं। वहीं रुचि पांडे शाहजहांपुर की निवासी बताई जा रही हैं।
----
पंचर टायर बदलते समय केंटर ने मारी टक्कर, चालक की मौत
फतेहगंज पश्चिमी: नेशनल हाईवे पर ट्रक के टायर में पंचर होने पर टायर बदलने के दौरान चालक समेत तीन को कैंटर ने टक्कर मार दी। चालक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया।

हाइवे पर हुआ हादसा
नेशनल हाइवे पर स्थित एक निजी रेस्टोरेंट के पास ट्रक चालक नूर आलम पुत्र मोहम्मद अहसान थाना क्षेत्र कालाढंूगी नैनीताल निवासी अपने हैल्पर के साथ पंचर के बाद टायर बदल रहा था। इसी दौरान पीछे से आए कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके हैल्पर दुर्गेेश और राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। शव को पीएम के लिए भेजा है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Posted By: Inextlive