इज्जतनगर में एक ने फंदा लगाकर तो दूसरे ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

एग्जाम में फेल होने के डर से परेशान था स्टूडेंट

BAREILLY: वेडनसडे को नाइंथ क्लास के स्टूडेंट समेत दो ने सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट ने कुंडे से लटककर फंदा लगा लिया तो दूसरे ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। दोनों मामले इज्जतनगर थाना क्षेत्र में हुए। दोनों केसेस में कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।

नाइंथ क्लास में हो गया था फेल

क्भ् वर्षीय अभिषेक वर्मा मूलरूप से वसगवां का रहने वाला था। उसके पिता शरद वर्मा नगर निगम में फोर्थ क्लास इंप्लायी हैं। वह इकलौता बेटा था। उसकी दो छोटी बहन हैं। अभिषेक बसंत विहार में अपनी मौसी धर्मा देवी के घर में रहता था। धर्मा देवी रेलवे में इंप्लायी हैं। वह सेक्रेड हॉ‌र्ट्स स्कूल में नाइंथ क्लास में पढ़ता था। वह एग्जाम में तीन सब्जेक्ट में फेल हो गया था। उसे टेंथ क्लास में पहुंचने के लिए दोबारा एग्जाम देना था। फेल होने के डर से वह डिप्रेशन में चल रहा था। वेडनसडे को उसकी मौसी ड्यूटी पर गई हुई थीं। दोपहर में करीब क् बजे जब वह घर पहुंची तो देखा कि अभिषेक कमरे में कुंडे में दुपट्टे का फंदा लगाकर लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नहीं पता क्यों किया सुसाइड

वहीं दूसरे केस में ख्0 वर्षीय शिवम सक्सेना सिद्धार्थ नगर परतापुर चौधरी में रहता था। उसके पिता विजय सक्सेना प्राइवेट जॉब करते हैं। शिवम सब्जी मंडी में काम करता था। वेडनसडे सुबह वह अपने दोस्त जैडी के साथ बाइक से बहनोई चंद्रभान के घर गया हुआ था। करीब क्क् बजे वह वापस आ गया। दोपहर करीब साढ़े क्ख् बजे वह शहीद गेट के पास लखनऊ-लालकुंआ ट्रेन के सामने कूद गया। कुछ देर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शिवम के कपड़ों की तलाशी ली तो उसके पास डायरी मिली। डायरी में मिले नंबरों पर फोन करने पर उसकी पहचान हुई। करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। पिता विजय सक्सेना का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि बेटे ने क्यों सुसाइड किया है। इसके बारे में दोस्त जैडी ही बता सकता है लेकिन जैडी का फोन लगातार बंद जा रहा है। शिवम की कुछ दिनों बाद शादी भी तय होनी थी जिसके लिए लड़की देखी जा रही थी।

Posted By: Inextlive